जब डायरेक्टर ने की बेज़्ज़ती ‘इससे पूछो ये धर्मेंद्र है क्या?’ , फिर समय बदला और बदल गई किस्मत और बन गए सुपरस्टार
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ट्रेनिंग लेने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले संजीदा एक्टर इरफान खान महज 53 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए। इरफान ने टीवी सीरियल से काम करने के बाद ‘द वारियर’, ‘मकबूल’, ‘हासिल’, ‘नेमसेक’, ‘पीकू’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया था।
आपको बता दे की इतना ही नहीं इरफान ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहें। इरफान के निधन के 3 साल बाद उनकी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ रिलीज हुई है. कमाल के एक्टर रहे इरफान को शुरुआती दौर में घर खर्च चलाने के लिए छोटे-मोटे रोल करने पड़े थे।
इरफान ने ‘चंद्रकांता’ सीरियल में बद्रीनाथ और ‘चाणक्य’ में सेनापति भद्रसाल का किरदार निभाया था। इरफान जब ‘चंद्रकांता’ सीरियल में काम कर रहे थे, तब तक उनकी कोई खास पहचान नहीं बनी थी। इसीलिए एक बार मामूली सी बात पर डायरेक्टर ने पूरे यूनिट के सामने बेइज्जती कर डाली थी।
बता दे की एक टॉक शो में पहुंचे इरफान खान ने सीरियल ‘चंद्रकांता’ में काम करने के दौरान हुए एक्सपीरिएंस के बारे में बताते हुए कहा था ‘वह भी अलग दिन थे। घर चलाने और गेम में बने रहने के लिए इस तरह के सीरीज करने पड़ते थे। उन दिनों टीवी शो के एपिसोड रिलीज होने के बाद भी पैसे नहीं मिलते थे। ऐसे में डायरेक्टर प्रोड्यूसर के सामने तरह तरह के बहाने बनाने पड़ते थे। जैसे बिजली का बिल नहीं भरा, बीवी बच्चे भूखे मर रहे हैं। तब कहीं जाकर के कुछ पैसे मिल जाया करते थे’।
इरफान ने आगे बताया कि ‘उन्हीं दिनों किसी ने मुझे चंद्रकांता के डायरेक्टर से मिलवाया। चंद्रकांता के कुछ एपीसोड करने को मिले, इस दौरान मुझे 4-5 लाइन्स बोलने के लिए मिलती थी। ऐसे में मुझे एहसास हुआ कि इस कैरेक्टर का फ्यूचर क्या होगा।
मैंने डायरेक्टर से पूछ ही लिया कि- मेरे किरदार बद्रीनाथ का कोई फ्यूचर है या ये ऐसे ही चलता रहेगा ? उस समय वह हाथ पर रुमाल बांधे था और पान चबा रहा था, उसने मेरी तरफ घूर कर देखा और पूरी यूनिट को बुला लिया। सबके सामने बेइज्जती करते हुए कहा ‘इससे पूछो ये धर्मेंद्र है क्या, जो इसे रोल का पता करना है’। उस समय मुझे समझ नहीं आया कि क्या बोलूं, मैं चुप रह गया’।
बता दे की आखिरकार ‘बद्रीनाथ’ का किरदार कुछ समय बाद फेमस हो गया,लेकिन तब तक इरफान बोर हो चुके थे। तब तक डायरेक्टर से उनके रिश्ते भी बदल गए थे।
इरफान ने बताया था कि ‘मैंने उसे गाली देते हुए कहा ‘बद्रीनाथ को मार दो, फिर उसने मुझे मार दिया। फिर इसके 3-4 महीने के बाद उसका कॉल आया और बोला कि- ‘आ जाओ, आओ आओ’, मैंने पूछा क्यों ? मैं मर चुका हूं अब ?. उसने कहा ‘नहीं-नहीं..आप बद्रानीथ के भाई सोमनाथ का किरदार निभाओगे’।