इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने खोला फिल्म ‘मुन्नाभाई’ का राज , कहा से लिया था मुन्ना का रोल
फिल्म ‘तेजाब’ से लिया था ‘मुन्ना’ का रोल:
बॉलीवुड फेमस एक्टर अनिल कपूर की एक्टिंग के तो सभी दीवाने हैं। अभिनेता ने अपने दमदार रोल से फैंस को अपना दीवाना बनाया है। फिल्में पुरानी हो या नई, एक्टर दर्शकों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।रीसेंट इंटरव्यू में अनिल कपूर ने फिल्म ‘मुन्नाभाई’ को लेकर किया बड़ा खुलासा। उन्होंने बताया संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई’ का आईडिया फिल्म ‘तेजाब’ में अनिल कपूर के रोल ‘मुन्ना’ से लिया गया था।
संजय दत्त ने निभाया मुन्ना भाई का किरदार
अनिल कपूर की फिल्म ‘तेजाब’ में उनके साथ माधुरी दीक्षित और चंकी पांडे नजर आए थे। इसमें अनिल ने एक पुलिस मैन का रोल निभाया था। जिसके बाद में मुन्ना नाम से गैंगस्टर बन गए थे, लेकिन उसे बाद उनकी पहचान मुन्ना भाई से बन गई थी। इसके बाद 2004 में आई फिल्म ‘मुन्ना भाई’ में संजय दत्त को मुन्ना भाई का किरदार निभाते हुए देखा गया।
इसलिए लोगो ने रखा मुन्ना भाई नाम
बॉलीवुड की खबर के मुताबिक, दर्शकों के दिलों में छाप बनाये रखने के लिए अनिल कपूर को अपने सीरियस कैरेक्टर को भी मजाकिया अंदाज में पेश करने को कहा गया। उनकी फिल्म ‘सात दिन’ में प्रेम किरदार, ‘मिस्टर इंडिया’ में अरुण और ‘तेजाब’ में मुन्ना जैसे किरदार दर्शकों को आज भी याद हैं। एक्टर ने कहा की मुन्ना का किरदार इतना फेमस हो गया की लोगो ने उनका नाम मुन्ना भाई रख दिया।राजकुमार हिरानी ने कहा कि नाम से इतना प्रेरित हुए कि फिल्म की कहानी ही लिखने लगे।
रंगीला में आमिर बने मुन्ना
90’s में नेगेटिव रोल्स के लिए काफी परफेक्ट और फेमस नाम मु्न्ना था। फिल्म ‘रंगीला’ में आमिर खान के केरेक्टर के लिए भी डायरेक्टर इसी नाम से प्रेरित थे। नाम के अलावा इन किरदारों में शायद ही कोई कनेक्शन रहा होगा।
इस फिल्म अनिल के साथ नीतू कपूर भी दिखाई दी
अनिल कपूर हाल ही में फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आए। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया। 24 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ नीतू कपूर नजर आईं। वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आये।