Instagram के दुनिया में Entry कर चूका है थलापति विजय का जलवा , कुछ ही घंटों में हो गए लाखों फॉलोअर्स

थलापति विजय, साउथ सिनेमा के एक बेहद ही उम्दा, पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लोग उनकी एक्टिंग के कायल हैं। ना सिर्फ साउथ में बल्कि पूरे देशभर में उनकी काफी शानदार फैन फॉलोइंग हैं। उनके करोडो़ं चाहने वाले हैं।

𝗔𝗰𝘁𝗼𝗿𝘃𝗶𝗷𝗮𝘆 (@actorvijayofficl) • Instagram photos and videos

 

आपको बता दे की विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। रविवार को उन्होंने अपना पेज क्रिएट किया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने जैसे ही एंट्री की, उसके बाद वहां भी उनका जलवा दिखने लगा। कुछ ही घंटों में उन्हें लाखों लोगों ने फॉलो कर लिया है।

vijayfanspage (@vijayfanspage_madurai) • Instagram photos and videos

इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाते हैं लोगों ने थलापति विजय को फॉलो करना शुरू कर दिया। वहीं 15 घंटे में उन्हें 38 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो कर चुके हैं। फॉलोअर्स का ये आंकड़ा बड़े ही तेजी के साथ बढ़ रहा है. विजय ने जो प्रोफाइल फोटो लगाई है, उसे उन्होंने पोस्ट के तौर पर भी शेयर भी किया है।

vijayfanspage (@vijayfanspage_madurai) • Instagram photos and videos

अपनी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “हैलो नंबास और नंबीस.” उनका ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अब तक इस पोस्ट को 38 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं और इंस्टाग्राम डेब्यू के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं।

640 THALAPATHY VIJAY ideas | vijay actor, actor photo, actor picture

बता दे की  इंस्टाग्राम डेब्यू से परे अगर बात उनके फिल्मी लाइफ की करें तो आने वाले समय में वो फिल्म लियो में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज होने वाली है।

Is Thalapathy Vijay building a new school to provide free education? - News - IndiaGlitz.com

वहीं जहां एक तरफ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इस फिल्म में विजय के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी इसमें दिखाई देने वाले है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *