Instagram के दुनिया में Entry कर चूका है थलापति विजय का जलवा , कुछ ही घंटों में हो गए लाखों फॉलोअर्स
थलापति विजय, साउथ सिनेमा के एक बेहद ही उम्दा, पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लोग उनकी एक्टिंग के कायल हैं। ना सिर्फ साउथ में बल्कि पूरे देशभर में उनकी काफी शानदार फैन फॉलोइंग हैं। उनके करोडो़ं चाहने वाले हैं।
आपको बता दे की विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। रविवार को उन्होंने अपना पेज क्रिएट किया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने जैसे ही एंट्री की, उसके बाद वहां भी उनका जलवा दिखने लगा। कुछ ही घंटों में उन्हें लाखों लोगों ने फॉलो कर लिया है।
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाते हैं लोगों ने थलापति विजय को फॉलो करना शुरू कर दिया। वहीं 15 घंटे में उन्हें 38 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो कर चुके हैं। फॉलोअर्स का ये आंकड़ा बड़े ही तेजी के साथ बढ़ रहा है. विजय ने जो प्रोफाइल फोटो लगाई है, उसे उन्होंने पोस्ट के तौर पर भी शेयर भी किया है।
अपनी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “हैलो नंबास और नंबीस.” उनका ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अब तक इस पोस्ट को 38 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं और इंस्टाग्राम डेब्यू के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं।
बता दे की इंस्टाग्राम डेब्यू से परे अगर बात उनके फिल्मी लाइफ की करें तो आने वाले समय में वो फिल्म लियो में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज होने वाली है।
वहीं जहां एक तरफ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इस फिल्म में विजय के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी इसमें दिखाई देने वाले है ।