केवल एक गलती और हो गया फ़िल्मी करियर खत्म , अब है एक अच्छे बिजेनस मैन : जानते है कौन है ये शक्स ?
एक्टर कुमार गौरव बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे हैं। उन्होंने साल 1981 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, और इस फिल्म में वह ‘बंटी’ के रोल में हर तरफ छा गए थे। इसके बाद तो मानो उन्होंने लगातार फिल्मों की लाइन लगा दी।

80 से 90 दशक के बीच में कुमार गौरव का नाम इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर थे । रिपोर्ट्स की मानें तो उस दौरान उनकी गजब की फैन फॉलोइंग थी, फिर कुमार गौरव से एक गलती हो गई और उनका करिअर डाउन होता चला गया औक एक दिन उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली।

एक खबर के अनुसार, अपनी पहली फिल्म से रातोंरात स्टार बनने वाले कुमार गौरव के लिए समय तब खराब हो गया , जब वह किसी भी एक्ट्रेस के साथ आसानी से काम करने को तैयार नहीं होते थे। ऐसी वजह से कुमार गौरव को फिल्में मिलना बंद हो गई और फिर उनका पूरा करिअर बर्बाद हो गया।


