इन 5 अभिनत्रियो के बिना अधूरी होती ‘रामायण’ , शामिल है मंदोदरी से लेकर मंथरा तक
‘रामायण’ की 5 ऐक्ट्रेसेस :
रामानंद सागर के ‘रामायण’ ने 90 के दशक में दिलों पर राज किया। दिलचस्प बात ये है कि लॉकडाउन के दौरान यह सीरियल फिर से दूरदर्शन लौटा आया था, तब भी इसे लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज हुआ था। इस शो के बलबूते डीडी नैशनल ने बतौर चैनल टीआरपी की लिस्ट में सभी को पछाड़ दिया है। हर तरफ ‘राम’ अरुण गोविल से लेकर ‘सुग्रीव’ श्याम सुंदर की चर्चा थी। लेकिन ‘सीता’ दीपिका चिखलिया के अलावा ‘रामायण’ में 5 और ऐसी ऐक्ट्रेसेस हैं, जिनके बिना यह सीरियल अधूरा होता ।
1.अपराजिता भूषण : मंदोदरी
अपराजिता भूषण ने ‘रामायण’ में मंदोदरी का किरदार निभाया है। मंदोदरी लंका के राजा रावण की पत्नी थीं। पति पापी है, यह जानते हुए भी पत्नी उसका साथ देती है। पत्नी धर्म का पालन करती है। अपराजिता भूषण ने मंदोदरी के किरदार में जान डाल दी।
2.ललिता पवार : मंथरा
हिंदी सिनेमा में ललिता पवार ने अपना अलग मुकाम बनाया। ‘रामायण’ में मंथरा के रोल में ललिता पवार ऐसी रमी कि आज भी हर घर में उनकी चर्चा होती है। 24 मार्च 1998 को ललिता पवार का निधन हो गया। उन्होंने हिंदी, मराठी और गुजराती में 700 से अधिक फिल्मों में काम किया था।
3.जयश्री गडकर : कौशल्या
जयश्री गडकर ने ‘रामायण’ में माता कौशल्या का किरदार निभाया। वह मराठी फिल्मों की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस रही हैं। दिलचस्प है कि उनके पति बाल धुरी ने ही ‘रामायण’ में दशरथ का रोल प्ले किया। 29 अगस्त 2008 को जयश्री इस दुनिया से विदा ले चुकी हैं। लेकिन कौशल्या के रूप में वह आज भी दिलों में बसी हुई हैं।
4.पद्मा खन्ना : कैकेयी
पद्मा खन्ना हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘रामायण’ में कैकेयी का किरदार निभाया। पद्मा की ऐक्टिंग इतनी दमदार थी कि हर दर्शक उनके नकारात्मक व्यवहार को देख गुस्से से भर जाता है। पद्मा बिहार की रहने वाली हैं, उम्र अब 71 साल है। वह अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सौदागार’ से भी खूब पॉप्युलर हुईं।
5.रजनी बाला : सुमित्रा
रजनी बाला ने ‘रामायण’ में सुमित्रा का किरदार निभाया। वह राजा दशरथ की तीन पत्नियों में से एक बनीं। सुमित्रा ही लक्ष्मण और शत्रुघ्न की मां थीं।