आमिर खान की तरह इंडस्ट्री पर राज करने वाला था ये एक्टर , लेकिन आज हो गया है गायब

बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड को अपना बना लिया  इन्हीं में से एक हैं आमिर खान के भांजे एक्टर इमरान खान , जिन्होंने पर्दे पर आते ही सबको दीवाना कर दिया था।

Imran Khan snapped with uncle Aamir Khan after a long time
https://www.bollywoodhungama.com/

पहली फिल्म की सफलता बाद  इमरान अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए।  ऐसा नहीं था कि ‘जाने तू या जाने ना’ की सफलता के बाद इमरान खान को इंडस्ट्री में काम नहीं मिला। इंडस्ट्री में वह सोनम कपूर और कैटरीना कैफ जैसी बड़ी स्टार्स के साथ नजर आये ।

Imran Khan in a pic with Bollywood friends
https://www.news18.com/

फिल्में हिट भी हुईं. लेकिन कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई कि फैंस नाराज हो गए ।

इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से अपने करियर की शुरुआत की और इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए थे । ऐसा माना जाने लगा था कि अब आमिर खान की तरह उनके भांजे इमरान भी इंडस्ट्री पर राज करेंगे , लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

https://www.indiafeeds.org/33523/aamir-khan

करियर की पहली फिल्म से मिली सफलता के बात लगातार उनकी कई फिल्में एक साथ फ्लॉप होती चली गई। इसके बाद साल 2013 में इमरान ‘गोरी तेरे प्यार में’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए, लेकिन उनकी ये फिल्में भी टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिरी।

इमरान खान ने फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से की करियर की शुरुआत.
https://hindi.news18.com/

इमरान खान ‘देली बेली’ और ‘कट्टी बट्टी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए। लेकिन ये फिल्में भी उनका साथ निभा न स्की ।

इमरान और अवंतिका
https://www.amarujala.com/photo-gallery

बता दे की  8 साल तक अवंतिका को डेट करने के बाद इमरान ने साल 2011 में शादी कर ली। साल 2014 में इस शादी से उनकी एक बेटी भी हुई। लेकिन ये शादी भी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई ,लेकिन दोनों ने अब तक तलाक नहीं लिया है। इन दिनों आमिर खान के भांजे साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन संग प्यार को लेकर चर्चा में हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *