IAS टीना डाबी ने हाथों में मेहंदी लगाकर मनाया पहला करवा चौथ , जैसलमेर स्वच्छता अभियान में आम लोगो के साथ झाडू लगाते नज़र आई
आईएएस अफसर टीना डाबी :
आईएएस अफसर टीना डाबी अक्सर सुर्खियों में रहती है और उन्होंने अपना पहला करवा चौथ मनाया। करवा चौथ के मौके पर टीना डाबी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह हाथों में मेहंदी रचाए नजर आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम या ट्विटर पर करवा चौथ को लेकर कोई फोटो शेयर नहीं की है।
मनाया पहला करवा चौथ
शादी के बाद आईएएस टीना डाबी का यह पहला करवा चौथ था और इस मौके पर वह जैसलमेर में हाथों में मेहंदी लगाए नजर आईं। टीना डाबी की ये फोटो उस समय की है, जब वह जैसलमेर स्वच्छता अभियान में शामिल हुई थीं।ज़िला कलेक्टर टीना डाबी ने गुरुवार को जैसलमेर में गड़ीसर लेक की पाल पर झाड़ू निकालकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
झाड़ू निकलते और कूड़ा उठाते नज़र आई
जैसलमेर स्वच्छता अभियान में शामिल टीना डाबी ने अपने हाथों में झाड़ू थाम लिया और आम लोगों को साथ मिलकर जैसलमेर के गड़ीसर झील पर सफाई की। इस दौरान टीना डाबी झाड़ू लगाने के साथ ही कूड़ा उठाते हुए भी नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने जैसलमेर में गड़ीसर लेक से गुरुवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए चिरंजीवी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रदीप गवांडे से की है शादी
बता दें कि 9 नवंबर 1993 को भोपाल में जन्मीं आईएएस अफसर टीना डाबी ने इस साल 22 अप्रैल को आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी रचाई थी। टीना डाबी की यह दूसरी शादी है और इससे पहले उन्होंने साल 2018 में अपने बैच के सेकेंड टॉपर आईएएस अतहर आमिर खान से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों ने साल 2020 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।