‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान की ‘भाभी’ अब दिखती हैं ऐसी , इस स्टार से की थी शादी
फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की रेणुका शहाणे :
साल 1994 में आई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं। इसमें सलमान के अलावा माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, आलोक नाथ भी नज़र आए थे और सबने अपने किरदार के ज़रिए खूब सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म में सलमान खान की भाभी का किरदार भी खूब लोकप्रिय हुआ था, जिसे अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने निभाया था और आज हम आपको इन्हीं के बारे बताने वाले हैं।
रेणुका शहाने का बदल चूका है लुक
फिल्म में रेणुका शहाने बोहनीश बहल की पत्नी और सलमान खान के भाभी के रोल में नज़र आईं थीं। इनके इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था। बहरहाल, फिल्म को रिलीज हुए कई साल हो चुके हैं और अब रेणुका काफी बदल चुकी हैं। जब रेणुका ‘हम आपके हैं कौन’ में दिखी थीं तो उस समय इनकी उम्र 28 साल थी, लेकिन अब ये 55 की हो चुकी हैं। इनका लुक अब काफी बदल चुका हैं और पहले के मुकाबले अब ये काफी अलग दिखती हैं। हालांकि इनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है।
सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
अगर बात करें रेणुका शहाने के पर्सलन लाइफ की तो ये साल 2001 में आशुतोष राणा के साथ शादी के बंधने में बंधी। ये दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं। बहरहाल, काफी लंबे समय से रेणुका शहाने फिल्मों में नजर नहीं आईं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने लाइफ से जुड़ी फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इन्हें इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं जो इनके पोस्ट पर काफी प्यार बरसाते हैं। गौरतलब है कि ‘हम आपके हैं कौन’ से ये काफी पॉपुलर हुई थीं।