होली के इस रंगीन त्यौहार को बनाये और भी रंगीन , बॉलीवुड के इन शानदार गानों के साथ

आज होली के त्यौहार के दिन जहां हर तरफ रंग गुलाल उड़ता नजर आता है तो वहीं बिना धूम धड़ाके के होली के रंग फीके लगते है जैसा की हमने देखा है हिंदी सिनेमा में भी हमेशा से ही होली के रंगों को बखूबी पर्दे पर दिखाया है।

बॉलीवुड में होली पर कई ऐसे गाने बने हैं जो होली के जश्न में चार चांद लगा देते हैं किसी को नए गाने पसंद होते हैं तो वहीं किसी को पुराने ऐसे में होली के माहौल में हम आपके लिए गांव की लिस्ट लेकर आये है – 

1.अंग से अंग लगाना’ रंग लगाना – बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ का गाना अंग से अंग लगाना होली का सुपरहिट सॉन्ग है। इस गाने में अनुपम खेर, तन्वी आजमी, सनी देओल और जूही चावला जैसे कलाकार हैं चाहें नई जेनरेशन हो या पुरानी ये गाना बजने के बाद लोग खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते हैं।

2.होली खेले रघुवीरा- बागवान फिल्म का गाना होली खेले रघुवीरा भी हिट होली सॉन्ग है जो हर जनरेशन के बीच पॉपुलर है। इस गाने में अमिताभ बच्चन की धमाकेदार आवाज होली के मजे को दोगुना कर देती है।

3.रंग बरसे भीगे चुनर वाली- अमिताभ बच्चन और रेखा का गाना ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ होली का एवरग्रीन गाना है होली के जश्न में ये गाना जरूर बजाया जाता है।

4.डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली उफ ये होली- अक्षय कुमार और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का गाना उफ्फ ये होली हाय ये होली एक लव रोमांटिक सॉन्ग है।

5.’बलम पिचकारी’-  दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का गाना ‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी’ होली के हिट सॉन्ग में से एक है इस गाने को आज की युवा जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

तो आप भी इस साल इस लिस्ट के अपनी होली को और भी मजेदार बनाइये।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *