एक्ट्रेस देविका रानी जिन्होंने फिल्म जगत में 4 मिनट का सबसे लंबा किसिंग सीन देकर मचा दिया तहलका , ऐसा सीन जिसने सभी को कर दिया था हैरान

हिंदी सिनेमा जगत में ऐसे तो कई लीजेंड एक्ट्रेस रही हैं लेकिन कुछ ही ने लोगों के दिलों में अपना घर बनाया था। आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करेंगे , जिसकी दमदार अदाकारी ने लोगों को खूब लुभाया है।

Devika Rani Love Life | मशहूर एक्ट्रेस देविका रानी की लव लाइफ

आपको बता दे की बॉलीवुड एक्ट्रेस देविका रानी ने अपनी खूबसूरती और दबंग एक्टिंग से सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया था। देविका रानी को हिंदी सिनेमा जगत की फर्स्ट लेडी और ड्रैगन लेडी के नाम से भी जाना जाता है, आइए, एक्ट्रेस के बारे में ऐसी बातें जानते हैं

Devika Rani:ड्रैगन लेडी के नाम से मशहूर थीं देविका रानी, सबसे लंबा किसिंग सीन देकर मचा दिया था तहलका - Devika Rani Death Anniversary Know Untold Facts About Veteran Actress ...

हिंदी सिनेमा जगत में अधूत कन्या (1936), जीवन नैय्या से अपनी पहचान बनाने वालीं देविका रानी ने एक दौर में देश में सनसनी बना दी थी। देविका रानी ने चार मिनट तक का सबसे लंबा ऑनस्क्रीन किस का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है।

90 साल बाद भी कायम है देविका का किसिंग रिकॉर्ड

बता दे की उस दौर में जब ऑनस्क्रीन हीरो का हीरोइन को छू लेना भी बड़ी बात माना जाता था, उस समय एक्ट्रेस ने बेबाक अंदाज दिखाते हुए किसिंग सीन दिया था।

देविका रानी ने उस दौर में अपना नाम बनाया जब देश अंग्रेजों का गुलाम था और कई ऐसे सोच से दबा हुआ था जहां महिलाओं का फिल्म तो क्या घर से निकलना भी बड़ी बात माना जाता था।

देविका रानी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी अभिनय की पढ़ाई

बता दे की देविका रानी ने केवल साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और इंग्लैंड पढ़ने के लिए चली गई थीं। साल 1928 में देविका की मुलाकात हिमांशु राय से एक फिल्म को लेकर हुई। फिर हिमांशु और देविका मुंबई आ गए और साथ फिल्में करनी शुरू कर दीं।

देविका रानी से बात-मुलाकात - Relationship between dilip kumar and devika rani

साथ काम करने के दौरान देविका को अपने से 16 साल बड़े हिमांशु राय से इश्क हो गया और दोनों ने शादी कर ली। हिमांशु के साथ ही देविका रानी ने चार मिनट का लंबा किसिंग सीन देकर तहलका मचा दिया था।

90 साल बाद भी कायम है देविका का किसिंग रिकॉर्ड

खबरों की मानें तो देविका रानी ने फिल्मों में खूब नाम कमाया। एक समय पर फिल्मों के जरिए ही एक्ट्रेस की दोस्ती नज्म-उल-हसन से हो गई। फिर देविका ने हिमांशु से अलग होने का फैसला किया और नज्म-उल-हसन संग रहने लगीं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मी जगत में दिलीप कुमार को स्टार की उपाधि दिलाने में देविका का खूब बड़ा हाथ माना जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *