आखिर क्यों हेमा मालिनी ने नहीं की संजीव कुमार से शादी , इसके पीछे छुपा है एक बड़ा कारण : देखे Photos

संजीव कुमार  ने महज 47 साल की उम्र में 1985 में दुनिया को अलविदा कह दिया। आज भी उनके फैंस उन्हें खूब याद करते हैं। संजीव कुमार की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही। उनका नाम कई एक्ट्रेस संग जोड़ा गया था। उनमें एक ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी रही हैं।

संजीव कुमार
https://www.amarujala.com/

बता दे  की  संजीव जब अपने करियर के चरम पर थे और हेमा बॉलीवुड न्यू कमर थीं तब उन्हें ड्रीम गर्ल से प्यार हो गया था। इस बारे में खुद हेमा मालिनी ने भी एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था और एक्टर के वेडिंग प्रपोजल के बारे में खुलासा भी किया था। इसके साथ ही ड्रीम गर्ल ने ये भी बताया था कि जब संजीव कुमार की मां से कभी उनकी मुलाकात होती तो वह उनके सामने खुद को कैसे पेश करती थीं।

संजीव कुमार
https://www.amarujala.com/

कहते हैं संजीव कुमार हेमा मालिनी को सबसे ज्यादा चाहते थे। वह उनसे शादी भी करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने हेमा मालिनी को प्रपोज भी किया, लेकिन हेमा ने उसे ठुकराकर धर्मेंद्र से शादी कर ली। इसके पीछे का कारण एक बार हेमा ने खुद बताया था। साल 1991 में दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि शादी का प्रस्ताव लेकर संजीव कुमार की मां शांताबेन उनके घर आई थीं।

Sanjeev Kumar could not marry to Hema Malini due to this reason इस वजह से नहीं हो सकी थी संजीव कुमार से Hema Malini की शादी, एक्टर के घरवालों ने कर दी थी ऐसी डिमांड!
https://www.abplive.com/

हेमा उनकी मां से मिलकर बहुत खुश थीं। जब शादी के बात होने लगी तो हेमा की मां जया चक्रवर्ती ने शादी के लिए एक शर्त रख दीं। उनका कहना था कि हेमा-संजीव की शादी से उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन एक शर्त पर, वो शर्त थी कि शादी के बाद भी हेमा अपने करियर को यूं ही जारी रखेगी।

संजीव कुमार
https://www.amarujala.com/

इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने ये भी कहा था कि वह जब भी संजीव की मां से मिलती, वह उनके सामने सिर ढककर ही जाती थीं और उनका पैर छुआ करती थीं। इसके साथ ही कहते हैं कि संजीव कुमार हेमा मालिनी के इंकार से इतना दुखी हुए कि उन्होंने कभी शादी नहीं करने का फैसला किया। यह भी कहा जाता है कि बीते दौर की खूबसूरत अदाकारा सुलक्षणा पंडित को संजीव कुमार से प्यार था लेकिन संजीव के दिलोदिमाग पर तो हेमा मालिनी छाई हुई थीं, उन्होंने सुलक्षणा को इंकार कर दिया। संजीव कुमार ताउम्र अविवाहित रहे। संजीव शायद हेमा से मिली बेवफाई को झेल नहीं पाए और गम भुलाने के लिए उन्होंने शराब का सहारा लिया।

 रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी ने संजीव कुमार को डेट किया और तभी वह शादी का प्रस्ताव लेकर उनके घर गए थे। लेकिन उनकी शादी करने की च्वाइस की वजह से हेमा ने उनके साथ शादी नहीं कीं। लेखक हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने उनकी बायोग्राफी में विस्तार से बताया गया है। क्यों हेमा-संजीव की शादी नहीं पाई।
हेमा मालिनी, धर्मेंद्र
https://www.amarujala.com/
किताब के अनुसार, हेमा जहां खुले विचारों महिला थीं और बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल करना चाहती थी, जबकि संजीव कुमार को विनम्र हाउस वाइफ चाहिए थीं जो घर पर रह उनकी मां की सेवा करें। संजीव की इस पिछड़ी मानसिकता की वजह से हेमा ने उनसे दूरी बना लीं और धर्मेंद्र को डेट करने लगी थीं। कहा जाता है कि हेमा ने संजीव की और उनकी मां की इस सोच वजह से उनका प्रपोजल को ठुकरा दिया था। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *