जब शादी से पहले गुलज़ार साहब ने राखी के सामने रखी ये शर्त , इस हादसे के बाद दोनों रहने लगे अलग

90’s की बेहतरीन अदाकारा राखी आज है बड़े पर्दे से दूर :

कभी-कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है जिसके चेहरे का नूर और उदास आंखें भी किसी की जिंदगी में रंग भर दें कुछ ऐसी ही हैं गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा राखी गुलजार। 70’s से लेकर 90’s तक प्रेमिका से मां बनने तक का  अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा में अपना किरदार बखूवी निभाया है । बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए नाम कमाने वाली अभिनेत्री राखी आज है बड़े पर्दे से दूर, लेकिन वह हमेशा अपने दमदार किरदार के लिए याद की जाती हैं। 15 अगस्त 1947 को राणाघाट में जन्मीं थी राखी गुलज़ार आइये जानते है उनकी कहानी के कुंछ किस्स

शादी के दो साल बाद लिया राखी ने तलाक 

महज 16 साल की उम्र में ही राखी की शादी एक बंगाली फिल्म निर्देशक और पत्रकार अजय बिस्वास से हो गई थी। बड़े ही लाड-प्यार से पलीं राखी को अजय बिस्वास के घर का माहौल कुछ ठीक नहीं लगा और दो साल बाद उन्होंने अजय से तलाक ले लिया। हालांकि अजय के साथ आने के बाद ही राखी का झुकाव फिल्मो की तरफ हुआ था। अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म से की थी। अजय से तलाक के बाद राखी के जीवन का असली  संघर्ष शुरू हुआ।

शादी से पहले गुलज़ार ने राखी थी शर्त 

अजय से  शादी टूटने के बाद राखी  ने जीवन में बेहतरीन किरदार निभाने शुरू किए। 1970 में उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘जीवन मृत्यु’ रिलीज हुई। इसके बाद राखी ने एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मे की। इसी दौरान उनकी मुलाकात मशहूर सिंगर गुलजार से हुई । गुलजार को राखी का व्यक्तित्व बहुत पसंद आया। पहेली नज़र में ही वे राखी को अपना दिल डे बैठे थे। कुछ समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। शादी की बात से पहले गुलजार ने राखी के सामने शादी के बाद फिल्में न करने की शर्त रख दी, जिसे राखी ने मान भी लिया था। इसके बाद 1973 में दोनों ने शादी कर ली।

राखी ने बेटी को दिया था जन्म

शादी के करीब एक साल बाद राखी ने एक बेटी मेघना को जन्म दिया। बेटी की देखरेख के अलावा उस समय राखी के पास और कोई काम नहीं था, इसलिए उन्होंने फिर फिल्मों की तरफ लौटने का मन बनाया। अभिनेत्री ने जब इस बारे में गुलजार से बात की तो उन्होंने राखी को काम करने के लिए बिल्कुल मना कर दिया। इसके बाद जब गुलजार फिल्म ‘आंधी’ की लोकेशन की तलाश में कश्मीर गए तो राखी को भी अपने साथ ले गए।

सुचित्रा को कमरे तक छोड़ने जाने पर राखी ने किया सवाल 

फिल्म की पूरी टीम के वहां पहुंचने पर एक पार्टी रखी गई। पार्टी में अभिनेता संजीव कुमार कुछ ज्यादा ही शराब पी ली थी, और नशे की हालत में उन्होंने सुचित्रा सेन का हाथ पकड़ लिया था। गुलजार को ये सब अच्छा नहीं लगा और वह सुचित्रा का हाथ छुड़वाकर किसी तरह उन्हें कमरे तक छोड़ने गए। गुलजार के वापस आने पर राखी ने उनसे सवाल किया कि अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को कमरे तक छोड़ने जाना आपको कैसा लगा।

गुस्सा आने पर गुलज़ार ने राखी पर उठाया हाथ 

गुलजार इस बात का जवाब दिए बिना वहां से जाने लगे तभी राखी ने फिर से उन्हें रोका और वही सवाल को दुबारा किया। राखी की इस बात से गुलजार को भोत गुस्सा आया और गुस्से में राखी पर हाथ उठा दिया। हालांकि बाद में गुलजार ने राखी से माफी मांग ली थी, लेकिन अभिनेत्री इस बात को कभी भुला नहीं पाईं और दोनों अलग रहने लगे। हालांकि दोनों ने कभी भी तलाक नहीं लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *