गुलशन कुमार की बहू यानि दिव्या खोसला नहीं किसी किसी स्टार से कम , देखे भूषण और दिव्या की कहानी : Photos Inside
बॉलीवुड में म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग गुलशन कुमार की फर्श से अर्श तक की जिंदगी तो सभी जानते हैं, लेकिन गुलशन कुमार के परिवार वे अकेले स्टार नहीं है। गुलशन कुमार के बाद उनके बेटे भूषण कुमार ने उनका संगीत साम्राज्य संभाला और अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया। साथ ही गुलशन कुमार की बहू दिव्या खोसला कुमार भी ग्लैमर की दुनिया की क्वीन हैं। दिव्या एक्टिंग के साथ डायरेक्शन की दुनिया में भी बड़ा नाम हैं।
आपको बता दे की 20 नवंबर 1987 को दिल्ली में जन्मी दिव्या खोसला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया। फिर साल 2005 में दिव्या खोसला ने गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार से शादी की थी। इसके बाद से लगातार एक्टिंग करती रहीं। 2014 में दिव्या खोसला कुमार ने डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखा और फिल्म यारियां डायरेक्ट की। इस फिल्म में सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड रहे हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह नजर आईं थीं।
बता दे की दिव्या खोसला कुमार ने साल 2000 में फाल्गुनी पाठक के गाने ‘आइयो रामा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘कभी यादों में आऊं, कभी ख्वावों में आऊं’ गाने में भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा।
दिव्या ने 2004 में ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ फिल्म में भी अहम किरदार निभाया था। इसके बाद दिव्या का करियर भी परवान चढ़ने लगा। करियर के पीक पर दिव्या खोसला ने भूषण कुमार को अपना हमसफर चुना और 2005 में शादी कर ली।
शादी के बाद दिव्या ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और फिल्ममेकिंग में सक्रिय रहीं। अपने होम प्रोडक्शन की कई अहम जिम्मेदारियां संभालते हुए दिव्या ने 2014 में डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा।
बता दे की इसके बाद 2016 में सनम रे फिल्म का भी डायरेक्शन किया। हालांकि दिव्या को डायरेक्शन में उतनी सफलता नहीं मिली और उनकी फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। दिव्या 35 साल की उम्र में भी किसी हीरोइन से कम नहीं हैं। दिव्या की खूबसूरती के भी लाखों लोग दीवाने हैं। दिव्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर दिव्या को 6.4 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।