गुलशन कुमार की बहू यानि दिव्या खोसला नहीं किसी किसी स्टार से कम , देखे भूषण और दिव्या की कहानी : Photos Inside

बॉलीवुड में म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग गुलशन कुमार की फर्श से अर्श तक की जिंदगी तो सभी जानते हैं, लेकिन गुलशन कुमार के परिवार वे अकेले स्टार नहीं है। गुलशन कुमार के बाद उनके बेटे भूषण कुमार ने उनका संगीत साम्राज्य संभाला और अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया। साथ ही गुलशन कुमार की बहू दिव्या खोसला कुमार भी ग्लैमर की दुनिया की क्वीन हैं। दिव्या एक्टिंग के साथ डायरेक्शन की दुनिया में भी बड़ा नाम हैं।

10 साल के बेटे की मां है गुलशन कुमार की बहू, ऐसे हुई थी भूषण कुमार से दिव्या की पहली मुलाकात | Meet Gulshan Kumar Daughter in Law Divya Khosla KPG

आपको बता दे की 20 नवंबर 1987 को दिल्ली में जन्मी दिव्या खोसला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया। फिर  साल 2005 में दिव्या खोसला ने गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार से शादी की थी। इसके बाद से लगातार एक्टिंग करती रहीं। 2014 में दिव्या खोसला कुमार ने डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखा और फिल्म यारियां डायरेक्ट की। इस फिल्म में सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड रहे हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह नजर आईं थीं।

ये हैं गुलशन कुमार की खूबसूरत बहू, अक्षय कुमार के अपोजिट कर चुकी हैं काम - Trending AajTak

बता दे की दिव्या खोसला कुमार ने साल 2000 में फाल्गुनी पाठक के गाने ‘आइयो रामा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘कभी यादों में आऊं, कभी ख्वावों में आऊं’ गाने में भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा।

बॉलीवुड की खबरें | दिव्या खोसला कुमार ने हॉट अंदाज में कराया सेक्सी फोटोशूट | 🎥 LatestLY हिन्दी

दिव्या ने 2004 में ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ फिल्म में भी अहम किरदार निभाया था। इसके बाद दिव्या का करियर भी परवान चढ़ने लगा। करियर के पीक पर दिव्या खोसला ने भूषण कुमार को अपना हमसफर चुना और 2005 में शादी कर ली।

बेहद ग्लैमरस हैं गुलशन कुमार की बहू दिव्या खोसला, पहली नजर में दिल दे बैठे थे भूषण कुमार

शादी के बाद दिव्या ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और फिल्ममेकिंग में सक्रिय रहीं। अपने होम प्रोडक्शन की कई अहम जिम्मेदारियां संभालते हुए दिव्या ने 2014 में डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा।

Divya Khosla Kumar trolled for not wearing mask during vaccination | मास्क उतारकर वैक्सीन लगाने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं दिव्या खोसला कुमार | Patrika News

बता दे की इसके बाद 2016 में सनम रे फिल्म का भी डायरेक्शन किया। हालांकि दिव्या को डायरेक्शन में उतनी सफलता नहीं मिली और उनकी फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। दिव्या 35 साल की उम्र में भी किसी हीरोइन से कम नहीं हैं। दिव्या की खूबसूरती के भी लाखों लोग दीवाने हैं। दिव्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर दिव्या को 6.4 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *