गोविंदा और काजोल जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर जगह बनाई , पर आज तक नहीं की साथ में स्क्रीन शेयर : जाने इसकी बड़ी वजह

बॉलीवुड में ‘हीरो नंबर वन’ के नाम से पहचान बनाने वाले गोविंदा ने बॉलीवुड में एक-दो नहीं कई हिट फिल्म दी हैं। 80 और 90 के दशक में एक दौर ऐसा भी था, जब गोविंदा को एक के बाद एक फिल्म में देखा गया। उनके अलग-अलग किरदारों को लोगों ने भी खूब पसंद किया।

govinda and kajol were paired in the film called junglee betaab fame rahul rawail directing the film know why the film was closed after the photoshoot kajol and ajay devgn affair sry |

बता दे की गोविंदा वो स्टार हैं, जिन्होंने 90 के दशक में लगभग हर फेमस एक्ट्रेस के साथ काम किया है, फिर चाहे वह करिश्मा कपूर हो, रवीना टंडन हो या शिल्पा शेट्टी, लेकिन इस दौर की ही एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने उस दौरान कई फिल्में की लेकिन गोविंदा के साथ जोड़ी आज तक नहीं स्क्रीन पर नजर नहीं आई। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि काजोल हैं।

काजोल और गोविंदा की जोड़ी कभी नहीं बनी, यहां जानें क्यों ? Kajol and Govinda rare photos, actress revealed, they were paired for a film Junglee, which never been made - Hindi Filmibeat

गोविंदा और काजोल दोनों को अदाकारी विरासत के रूप में मिली हैं। गोविंदा को अपने पिता गुलशन सिंह आहूजा से और काजोल को अपने मां और फेमस एक्ट्रेस तनुजा से। गोविंदा और काजोल ने हालांकि अपने काबिलियत के दम पर जगह बनाई लेकिन दोनों साथ में स्क्रीन पर कभी जगह नहीं बना पाए। गोविंदा को जहां मास हीरो कहा जाता है, तो  वहीं, काजोल के लिए कहा जाता है कि उनका ऑडियंस क्लासी भी है।

इस वजह से फिल्मों में कभी नहीं बन पाई गोविंदा और काजोल की जोड़ी, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा - Kajol And Govinda Never Worked Together In A Film And This

आपको बता दे की काजोल से अक्सर ये सवाल किया जाता रहा है कि आखिर क्यों उन्होंने गोविंदा के साथ काम नहीं किया। क्योंकि गोविंदा की तरह उन्होंने भी कई फिल्मों में चुलबुले रोल्स किए हैं। गोविंदा की फिल्मों का फ्लेवर भी हमेशा ऐसा ही रहा।

ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने वो खुलासा किया, जिसको जानने के बाद आप कहेंगे अरे यार… ये तो गलत हुआ ऐसा नहीं होना चाहिए था।

गोविंदा कि किसी भी फिल्म मे क्यूँ नहीं दिखी काजोल, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

बता दे की काजोल ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ऐसा नहीं है कि वह गोविंदा के साथ किसी फिल्म करना ही नहीं चाहती थीं। ये सच है कि हमने गोविंदा के साथ कभी काम नहीं किया है, लेकिन हम दोनों ने एक फिल्म साइन की थी, जो दुर्भाग्य से कभी बन ही नहीं पाई।

इसकी बकायदा फोटोशूट भी हो चुका था, लेकिन फिर फिल्म डब्बाबंद हो गई। एक दिन भी इस फिल्म की शूटिंग नहीं हुई। फिल्म का नाम था ‘जंगली’, जिसे राहुल रवैल बनाने जा रहे थे।

गोविंदा और काजोल की जोड़ी बनते-बनते रह गई,फोटोशूट होते ही बंद हो गई फिल्म, जानिए वजह।Govinda and kajol never worked together rare photo of a film jungle which never took off pr –

बता दे की  काजोल ने आगे गोविंदा को अमेजिंग एक्टर बताते हुए कहा था कि मैं हमेशा बोलती हूं कि किसी को हंसाना सबसे मुश्किल भरा काम होता है, जबकि रुलाना सबसे आसान. वह सचमुच में कमाल के एक्टर हैं और लोगों को वह चुटकियों में हंसाने का हुनर रखते हैं।

इस वजह से फिल्मों में कभी नहीं बन पाई गोविंदा और काजोल की जोड़ी, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा - Kajol And Govinda Never Worked Together In A Film And This

काजोल से पूछा गया कि क्या वो भविष्य में हीरो नंबर वन यानी गोविंदा के साथ काम करेंगी? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि भविष्य का तो अभी कुछ नहीं पता लेकिन गोविंदा हैं कमाल के एक्टर। अगर कुछ अच्छी स्क्रिप्ट आती है, तो हो सकता है कि साथ काम करने का मौका मिल जाए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *