ग्लैमरस अदाओं की मल्लिका नोरा फतेही ने एक बार फिर अपने हुस्न से फैंस को किया पागल , बोल्ड लुक ने नेटीजन्स को बना दिया दीवाना : देखे Photos

बॉलीवुड में ऐसे तो कई बोल्ड हसीनाएं हैं लेकिन नोरा फतेही की बात ही कुछ और है। अपनी अदाओं का जलवा दिखाकर फैंस का दिल जीत लेने वालीं नोरा फतेही जब भी अपने हुस्न का दीदार कराती हैं लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं।

Actress Nora Fatehi Looks Amazing In Her Every Glamorous Look | Glamrous Looks: Nora Fatehi अपने हर लुक से ढाती हैं कहर, इनकी खूबसूरती के साथ साथ ग्लैमरस अवतार के भी दीवाने

आपको बता दे की हाल में भी नोरा फतेही ने कुछ ऐसा ही किया है। नोरा फतेही  बीती रात एक अवार्ड फंक्शन में शामिल हुई थीं जहां बदन पर सितारे लपेटे हसीना कुछ ऐसे अंदाज में दिखीं जिसने फैंस को दीवाना बना दिया।

An ethereal beauty! We cannot get over this stunning image of Nora Fatehi from the yet to be released song, Manike ! Stay tuned… | Instagram post from Chipku Media (@chipkumedia)

नोरा फतेही  हाल में फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन में शामिल हुई थीं। जहां उन्होंने सिल्वर कलर की स्टाइलिश ड्रेस में अपने हुस्न का जलवा दिखाया। नोरा फतेही ने अवार्ड फंक्शन के लिए ट्रांसपरेंट कपड़े पर खूब सारे स्टोन लगी ड्रेस पहनी थी।

Nora Fatehi Looking Damn Hot In This Saree

बता दे की नोरा का लुक कुछ ऐसा था जैसे उन्होंने अपने बदन को सितारों से ढक लिया हो। नोरा फतेही ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया था। ग्लैमरस क्वीन नोरा फतेही का वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया है और लोग हसीना के लुक पर जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं।

Nora Fatehi on Instagram: “Moonwalkin' through your clique..”

नोरा फतेही ऐसे तो अक्सर ही ग्लैमरस अवतार से फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं लेकिन जब हसीना बड़े पर्दे पर कमाल दिखाती हैं तो दीवानों के दिल में आग लग ही जाती है ।

नोरा फतेही ने साड़ी में दिए हद से ज्यादा किलर पोज़ - nation 9 network

नोरा फतेही ने ‘रोर’, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘बाहुबली 1’ और ‘थैंक गॉड’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाओं का जादू दिखाया है। नोरा फतेही कई टीवी शोज में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं। नोरा फतेही की सोशल मीडिया पर खूब तगड़ी फैन फॉलोइंग है, हसीना जब भी इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट करती हैं तो फैंस लाइक्स और कमेंट्स की बारिश कर देते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *