‘कॉफी विद करण’ के नए एपिसोड में नज़र आई गौरी खान , करियर से जुड़ी बाते की शेयर
गौरी ने अपने करियर की सबसे बड़ी समस्या बताई:
बॉलीवुड में अक्सर ‘नेपोटिज्म’ की बात होती रही है और ‘स्टार किड्स’ अपने-अपने तरीके से खुद को साबित करने के तर्क देते रहे हैं। लेकिन शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने करियर में सबसे बड़ी समस्या ‘शाहरुख खान की पत्नी’ होना ही बताया है। सुनकर अटपटा लगेगा लेकिन गौरी खान ने ये बात कॉफी विद करण के ताजा एपिसोड में कही है। इस बार इस शो में फैशन डिजाइनर गौरी खान नजर आने वाली हैं।
इस बिज़नेस की मालकिन है गौरी
गौरी खान के अलावा उनकी करीबी दोस्त महीप कपूर और भावना पांडे भी इस काउच पर बैठे हुए नजर आएंगी।शाहरुख खान की पत्नी गौरी एक लीडिंग इंटीरियर डेकोरेटिंग बिजनेस की मालकिन हैं। साथ ही गौरी प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ के तहत कई फिल्मों को भी प्रोड्यूज कर चुकी है। हालांकि उनकी सफलता की इस जर्नी में सुपरस्टार हसबैंड होने का टैग उनके लिए कोई फायदेमंद साबित नहीं हुआ।
बेटी जल्द नज़र आने वाली है ‘जोया अख्तर’ की फिल्म में
उन्होंने शेयर किया, ‘एक नए प्रोजेक्ट पर विचार करते समय, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मुझे एक डिजाइनर के रूप में मानते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब यह उस तरह से काम नहीं करता है क्योंकि कई बार लोग शाहरुख खान की पत्नी के साथ काम करने के बोझ से नहीं जुड़ना चाहते हैं। मेरे लिए ये सेलीब्रिटी वाइफ का टैग 50 प्रतिशत समय के खिलाफ ही काम करता है’।बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही ‘जोया अख्तर’ की फिल्म में नजर आने वाली है। वहीं उनका बेटा आर्यन खान भी फिल्म निर्देशन में रुचि रखता है।