फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की स्टारकास्ट का बदल चूका है लुक, अब ऐसे दिखते है ये स्टार
फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की स्टारकास्ट :
बॉलीवुड और सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ी थी और आज भी इस फिल्म को उसी उत्साह के साथ टीवी पर देखा जाता है। तो आज पुरानी यादों को ताजा करते हुए आइए फिल्म के सभी कलाकारों पर नजर डालें। हालांकि इस फिल्म के कुछ कलाकार अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं जिनमें रीमा लागू, लक्ष्मीकांत बेर्डे और अजीत वाचछानी शामिल रहे हैं।
1.माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की धक-धक क्वीन माधुरी दीक्षित ने फिल्म में निशा का किरदार निभाया था। हालांकि माधुरी दीक्षित अब भी पहले की तरह ही खूबसूरत है।
2.मोहनीश बहल
फिल्म में मोहनीश बहल ने राजेश का किरदार निभाया था। मोहनीश बहल तब से लेकर अब तक अभी भी वैसे ही लुक में मौजूद हैं।
3.रेणुका शहाणे
फिल्म में रेणुका शहाणे ने पूजा का किरदार निभाया था। पूजा की लोकप्रियता आज भी वैसे ही बरकरार है।
4.आलोक नाथ
फिल्म में आलोक नाथ ने कैलाश नाथ का किरदार निभाया था। हालांकि आलोक नाथ के चेहरे पर अब उम्र का तकाजा साफ नजर आता है।
5.सहिला चड्ढा
फिल्म में साहिला चड्ढा ने स्वीटी का किरदार निभाया था। हालांकि साहिला चड्ढा का अब लुक काफी बदल चुका है और उनके चेहरे पर उम्र का तकाजा साफ नजर आता है।