फिरोज खान ने जीनत अमान को सेट पर देरी से पहुंचने पर दी ये सजा, जाने पूरा किस्सा

एक्ट्रेस जीनत अमान : 

1980 में आई फिल्म ‘कुरबानी’ लोगों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म को फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था। फिरोज खान अपने निडर स्वभाव के लिए जाने जाते थे। फिरोज खान को काम में लापरवाही बिल्कुल भी पसंद नहीं थी। फिरोज खान अपनी फिल्म ‘कुरबानी’ को लेकर काफी सीरियस थे और उन्होंने फिल्म के लिए स्टार कास्ट का चयन भी काफी सोच-समझकर किया था। इस फिल्म में विनोद खन्ना, जीनत अमान, अमरीश पुरी, फिरोज खान और अमजद खान जैसे बड़े सितारे मौजूद थे। लिहाजा फिल्म की स्टार कास्ट को देखते हुए इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी। रिलीज होते ही फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी और फिल्म की जमकर तारीफ की गई। फिल्म सेट पर देरी  से पहुंचने की वजह से एक्ट्रेस जीनत अमान को इसकी भारी रकम चुकानी पड़ी थी।

जीनत को सबक सिखाने के लिए की थी ये मांग 

टीवी शो माई लाइफ माई स्टोरी के दौरान जीनत ने इस बात का खुलासा किया था। दरअसल, जीनत को शूटिंग के लिए जिस समय पहुंचना था वह उससे करीब एक घंटा लेट वहां पहुंची। पूरी शूटिंग जीनत की वजह से रुकी हुई थी। फिरोज खान जीनत की इस हरकत से काफी खफा थे और उन्होंने जीनत को सबक सिखाने के लिए उनके सामने एक मांग रख दी।

ये थी शर्त

जब जीनत शूटिंग के लिए पहुंची तो फ़िरोज़ खान ने उनसे कहा कि वो एक घंटे देर से पहुंची हैं। जिस वजह से उस घंटे के लिए वह सारे क्रू मेंबर्स का पेमेंट अपनी जेब से करेंगी। पहले तो जीनत को लगा कि फिरोज उनके साथ मजाक कर रहे हैं। लेकिन फिरोज सीरियस थे, और जीनत को अपनी जेब से पैसे भरने पड़े। इस दिन के बाद जीनत फिर कभी शूटिंग पर लेट नहीं हुईं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *