फिल्मों में विलेन के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली एक्ट्रेस बिंदु , जिन्होंने 18 साल की उम्र में अपने परिवारवालों के खिलाफ जाकर की शादी : Photos Inside

फिल्मों की दुनिया की ‘मोना डार्लिंग’ तो आपको याद ही होग। कभी बड़े पर्दे पर सास बन, तो कभी ननद बन घर में हंगामा मचाने वाली एक्ट्रेस बिंदु ने फिल्मों में वैंप के किरदार को एक नई तरह से परिभाषित किया है।

एक हादसे ने छीन लिया इस एक्ट्रेस से मां बनने का सुख, आज भी खोए बच्चे को याद कर भावुक हो जाती है एक्ट्रेस | Bollywood Actress Bindu Birthday and Life Facts

आपको बता दे की अब ये एक्ट्रेस भले ही फिल्मों की दुनिया से दूर हो चुकी हैं, लेकिन अपने 40 साल के करियर में ये एक्ट्रेस अनगिनत फिल्मों में वैंप का किरदार अदा कर चुकी हैं। बिंदु ने बहुत कम उम्र में ही घर संभालने के लिए मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी।

1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ में ‘मोना डार्लिंग’ बन बिंदु ने फिल्मों की दुनिया में अपनी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ दी,लेकिन बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ हैं कि पर्दे पर वैम्प बन सबको परेशान करने वाली इस एक्ट्रेस की असल जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रही है।

When Women Used To Hide Their Husbands On Seeing Bindu Actress Herself Revealed | Bindu: जब बिंदु को देखते ही अपने पतियों को छिपा लेती थीं औरतें, मिलती थीं खूब गालियां, एक्ट्रेस

बता दे की बिंदु केवल 15 साल की ही थीं जब उन्हें उनके पड़ोसी चंपक लाल जावेरी से प्यार हो गया था। दोनों की उम्र में तकरीबन पांच साल का अंतर था।

एक्ट्रेस का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, लेकिन उन्होंने सबके खिलाफ जाकर अपनी दिल की आवाज सुनी। बिंदु ने महज 18 साल की उम्र में ही अपने पड़ोसी से शादी कर ली थी।

सबसे ज्यादा वोट फिर भी Bindu को 'दो रास्ते' के लिए नहीं मिला था अवॉर्ड, भेदभाव पर 54 साल बाद छलका दर्द - yesteryear actress bindu regrets for not getting award for

बता दे कीएक्ट्रेस ने बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी को भनक तक नहीं थी कि वह शादीशुदा हैं। सालों तक बिंदु ने किसी को इस बात की खबर भी नहीं होने दी।

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता था कि उनकी शादी से उनके काम का कुछ लेना- देना नहीं है जिस वजह से सालों तक उन्होंने अपनी शादी की बात नहीं बताई।

मजबूरियों ने 80 के दशक की अभिनेत्री बिंदू को बॉलीवुड में किया मशहूर, 16 साल की उम्र में करनी पड़ी शादी

बता दे की अपने पति के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्हें फिल्म ‘दो रास्ते’ का ऑफर मिला था, तो उनके पति ने उनसे पूछा था कि उन्हें काम करने की क्या जरूरत है।
मरते पिता ने एक्ट्रेस बिंदू से मांगा था एक वादा -"जिसे बेटी ने ताउम्र निभाया" - lifestory-of-actor-bindu - Nari Punjab Kesari
बिंदु ने आगे बताया था कि उनके पति ने कहा था कि उन्हें पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन जब उन्हें पता चला कि बिंदु एक्टिंग जारी रखना चाहती हैं, तो उन्होंने कभी एक्ट्रेस को मना नहीं किया, बल्कि हमेशा उनका समर्थन ही किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *