हीरोइन की फ्रेंड बनकर हीरो का बैंड बजाने वाली ये लड़की आज कहाँ गायब हो गई? , शाहरुख़ खान से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ किया था काम

80s की मशहूर कॉमेडियन गुड्डी मारुति : 

80s की मशहूर कॉमेडियन गुड्डी मारुति को भला कौन नहीं जानता। उस जमाने में तमाम फिल्मों से उन्होंने लाखों दर्शकों को गुदगुदाया है। जहां कुछ लोगों को लगता है कि मनोरंजन जगत में सिर्फ स्लिम और मॉडल जैसी हसीनाओं का ही राज रहता है, तो वही गुड्डी मारुति ने ऐसी धारणाओं को तोड़ा है। वह अपने कॉमेडी भरे अंदाज से अच्छे अच्छों को मात देती आई हैं और वह कॉमेडी रोल के लिए पहली पसंद हुआ करती थीं। जिस दौर में जॉनी लीवर जैसे सुपरहिट कॉमेडी कलाकार हुआ करते थे, उस समय गुड्डी मारुति ने अपनी खास पहचान बनाई थीं। आज के समय में भी गुड्डी मारुति का जलवा कायम है और वह टीवी जगत में अपनी प्रतिभा से दर्शकों के बीच छाई रहती हैं।4 अप्रैल 1961 को मुंबई में गुड्डी मारुति का जन्म हुआ। उनका असली नाम ‘ताहिरा परब’ है। उन्हें प्यार से गुड्डी कहा करते थे। बॉलिवुड के मशहूर फिल्ममेकर मनमोहन देसाई ने उन्हें गुड्डी मारुति स्क्रीन नेम दिया था। इसी नाम से वह इंडस्ट्री में पॉप्युलर हुईं। उनके पिता मारुती राव परब ऐक्टर और डायरेक्टर रहे हैं।

‘जान हाजिर है’ फिल्म से की थी शुरआत 

गुड्डी मारुति ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की। उनकी पहली फिल्म 10 साल की उम्र में आई जिसका नाम था ‘जान हाजिर है’। पिता के निधन के बाद उन्होंने परिवार को संभालने के लिए ऐक्टिंग जारी रखी। मोटापे के चलते गुड्डी मारुति को लीड रोल्स नहीं मिले। शारिरीक बनावट के चलते कुछ लोगों ने तो उन्हें टुनटुन नाम दे दिया। उन्होंने अपने हौसले को बुलंद रखा और कॉमिक किरदारों से ऐसी छाप छोड़ी ।

बड़े बड़े कलाकारों के साथ किया काम 

गुड्डी मारुति ने अपने करियर में करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। ‘आग और शोला’, ‘नगीना’, ‘राजाजी’, ‘दूल्हे राजा’, ‘बीवी नंबर 1’ ‘शोला और शबनम’, ‘चमत्कार’, और ‘चोर मचाये शोर’ समेत कई फिल्में हैं जिसमें उन्होंने बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम किया।

9 साल के ब्रेक के बाद किया था कमबैक 

एक जमाना था जब हर दूसरी फिल्म में गुड्डी मारुति हंसाती नजर आती थीं, लेकिन साल 2006 में उन्होंने ब्रेक ले लिया। करीब 9 साल बाद उन्होंने कमबैक किया और साल 2015 में आई फिल्म ‘हम सब उल्लू हैं’ में नजर आईं। आखिरी बार वह साल 2020 में शाहरुख खान के प्रॉडक्शन में आई फिल्म ‘कामयाब’ में नजर आई थीं। हालांकि इस बीच वह लगातार टीवी सीरियल्स में मुख्य किरदारों में नजर आती रही हैं।

इस टीवी सीरियल में आ रही है नज़र 

साल 2011 में गुड्डी मारुति ने टीवी सीरियल्स जगत में कदम रखा। वह इस साल ‘मिसिज कौशिक की पांच बहुएं’ सीरियल में नजर आईं। फिर उन्होंने अगले साल ‘डोली अरमानों की’ शो में काम किया। इसके बाद ‘ये उन दिनों की बात है’ और ‘हेलो जिंदगी’ जैसे सीरियल्स में भी नजर आईं। 60 साल की उम्र में भी वह टीवी जगत में ऐक्टिव हैं और उन्हें फैंस का खूब प्यार मिला है। गुड्डी मारुति ने बिजनेसैन अशोक से शादी कीदोनों मुंबई के ब्रांदा में रहते हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *