फिल्मो में भी कम नहीं है गणपति बाप्पा का जलवा , इन बॉलीवुड फ्लिमों की दीवानी है पूरी दुनिया
गणपति बब्बा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ हिंदी फिल्म जगत के अंदर गणपति के त्यौहार को हमेशा विशेष आधार स्थान दिया गया है और होना भी चाहिए क्योंकि यह हमारे प्रथम देव है बहुत ही पुराने समय से अलग-अलग फिल्मों में गणपति के स्थापना एवं विसर्जन को बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाया गया कई बार तो मुंबई के विभिन्न प्रकार के मंडलों द्वारा सजाई गई झांकी को सजीव तरीके से फिल्मों में दिखाया गया है हमें याद है कई साल पहले सुनील दत्त ने अपनी धर्मपत्नी नरगिस कैंसर के ऊपर फिल्म बनाई थी जिसका नाम था दर्द का रिश्ता उसी फिल्म का गाना जो गणेश जी के ऊपर फिल्माया गया था वह काफी चर्चित रहा था
यूं तो लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन हम फिर बात करते हैं फिल्म अग्नीपथ जिसके अंदर अमिताभ बच्चन एवं मिथुन चक्रवर्ती के द्वारा गाना फिल्माया गया
कुछ ही वर्षों बाद उसी नाम से ऋतिक रोशन के द्वारा अभिनीत अग्निपथ में भी भगवान श्री गणेश के ऊपर बहुत ही सुंदर गाना फिल्माया गया
पुरानी फिल्मों में भी जैसे टक्कर मरते दम तक वास्तव डॉन बाजीराव मस्तानी एबीसीडी एवं इलाका जैसी फिल्मों में श्री गणेश के ऊपर गाने फिल्माए गए टक्कर फिल्म का गाना देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन अपने समय में बहुत ही घोषित हुआ था जो हर मंडल प्रोग्राम में बजा करता था
गणेश को बारंबार प्रणाम उम्मीद है एक की कृपा सभी पर बनी रहेगी