गोविंदा के साथ फिल्म ‘ऑंखें’ में काम कर चुकी यह एक्ट्रेस , फिल्मो में सफलता न मिलने पर की ज्वैलरी डिजाइनिंग
फिल्म ‘आंखें’ में फिल्माया गया यह गाना:
गोविंदा और चंकी पांडे की 1993 में आई फिल्म ‘आंखें’ तो आपको याद ही होगी।ये फिल्म अपनी जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ एक गाने के लिए भी बेहद फेमस हुई थी। फिल्म में एक गाना था ‘ओ लाल दुप्पटे वाली तेरा नाम तो बता’ जो कि एक्ट्रेस रितु शिवपुरी, रागेश्वरी लुम्बा पर फिल्माया गया था।आज हम रितु के बारे में बात करेंगे जो कि इस गाने के बाद बेहद पॉपुलर हो गई थीं।फिल्म में रितु को गोविंदा के अपोजिट देखा गया था और दोनों की केमिस्ट्री की भी काफी तारीफ हुई थी।
फिल्मो में सफलता ना मिलने पर ज्वेलरी डिजाइनिंग में बनाया करियर
इस फिल्म में नज़र आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि रितु का फ़िल्मी करियर काफी ऊंचाईयों को छुएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रितु ‘आंखें’ के बाद ‘आर या पार’, ‘रॉक डांसर’,’ ग्लैमर गर्ल’, ‘हद कर दी आपने’जैसी फिल्मों में नज़र आईं लेकिन सफलता ना मिलते देख बॉलीवुड से दूर हो गईं।इसके बाद रितु ने ज्वेलरी डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया और नाम कमाने लगीं। रितु सोशल मीडिया पर ही काफी एक्टिव हैं जहां वह अपनी डिज़ाइन की गई ज्वेलरी शो केस करती रहती हैं।आपको जानकर हैरानी होगी कि आंखें को रिलीज हुए 28 साल बीत चुके हैं लेकिन रितु का लुक पहले से हसीन ही हुआ है।
फोटो हुई वायरल
हाल ही में उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है जिसमें वह ग्लैमरस पोज़ देती नजर आ रही है। उनकी इस तस्वीर को देखकर उनके फैन्स को 90 का दौर याद आ गया था और सबने उनके स्टनिंग लुक की जमकर तारीफ भी की है। आपको बता दें कि रितु फिटनेस फ्रीक हैं और वह स्विमिंग और योगा से खुद को फिट रखती हैं।आपको बता दें कि रितु एक्टर ओम शिवपुरी और ‘सास भी कभी बहू थी’ में बा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी की बेटी हैं।