फ़िल्मी दुनिया के ऐसे कलाकार जिनकी मजबूरियां ने आयी उन्हें ले आई फिल्मों में , देखे ऐसी एक महान हस्ती की कहानी : शगुफ्ता अली

बॉलीवुड की दुनिया में कई लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जिनका एक्टिंग में आने का कोई इरादा नहीं था। मजबूरी में फिल्मों में आए, फिल्मों से नाम मिला लेकिन फिर भी परेशान रहे।

शगुफ्ता अली के साथ CINTAA, नीना गुप्ता ने भी बढ़ाया मदद का हाथ - News AajTak

ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं, जिनकी मजबूरी उन्हें फिल्मों तक लेकर आई। फिल्मों में आने के बाद भी उनकी परेशानियां कम नहीं हुईं और एक वक्त ऐसा भी आया, जब जो ​किरदार मिले वे करती गईं। हम बात कर रहे हैं शगुफ्ता अली की।  बता दे की इनकी जिंदगी शुरुआत से ही काफी तकलीफों भरी रही, लेकिन इन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी।

Shagufta Ali movies, filmography, biography and songs - Cinestaan.com

आपको बता दे की 7 अप्रैल 1967 को मुंबई में शगुफ्ता अली का जन्म हुआ था। उनके वालिद का नाम शाहिद था, जो जाने माने शायर, गीतकार और एक्टर थे। उनकी मां का नाम शमा था और वे हाउस वाइफ थीं।

शगुफ्ता शा​हिद और शमा की इकलौती संतान हैं। शगुफ्ता को सभी प्यार से ‘मीठी’ पुकारते हैं। शगुफ्ता ने 12वीं तक पढ़ाई की है, इस​के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी।

Shagufta Ali offered film after she spoke of financial, health issues: 'It is a small role but an important one' - Hindustan Times

बता दे की शगुफ्ता अली का एक्टिंग की दुनिया में आने का बिल्कुल मन नहीं था, लेकिन उनके पिता की तबीयत के कारण उन्हें ना चाहते हुए भी मनोरंजन की दुनिया में कदम रखना पड़ा। दरअसल, उनके पिता की तबीयत बहुत ज्यादा खराब रहने लगी थी चूंकि वे इकलौते कमाने वाले सदस्य थे इसलिए आर्थिक परेशानियां आने लगीं।

आर्थिक तंगी से उभरने के बाद दोबारा काम पर वापसी करना चाहती हैं शगुफ्ता अली, बोलीं- मेरी असली जगह शूटिंग सेट ही है | Shagufta Ali wants to return to work after

शगुफ्ता ने सभी से मदद मांगी लेकिन किसी ने साथ नहीं ​दिया।  इसके बाद दिलीप कुमार और सायरा बानो ने उनकी तकलीफ को समझा और लंदन में उनके पिता का इलाज करवाया। शगुफ्ता के पिता ठीक तो हुए लेकिन काफी कमजोर हो गए और उनके लिए कमाकर लाना काफी मुश्किल हो गया। यही कारण है कि शगुफ्ता ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने का मन बनाया ताकि घर खर्च चला सकें।

तंगहाली से जूझ रही शगुफ्ता अली का दर्द सुनकर हर किसी के छलके आंसू, माधुरी ने दिया इतने लाख का चेक | Bollywood actress Shagufta Ali breaks down in a show Madhuri Dixit comes in rescue. - Hindi Oneindia

शगुफ्ता ने एक्टिंग की दुनिया में जाने से पहले एक्टिंग और डांस की शिक्षा ​ली।  इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म से कॅरियर की शुरुआत की। साल 1988 में ‘गीता की सौगंध’ फिल्म से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा।

बता दे की इसके बाद वे ‘कानून अपना अपना’ में नजर आई थीं, ये फिल्म उन्हें दिलीप साहब ने दिलाई थी। इसके बाद शगुफ्ता ने पूरे घर की जिम्मेदारी अपने सिर ले ली। उन्होंने जो भी प्रस्ताव मिले उन्हें कर लिया क्योंकि आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाना जरूरी था। उन्होंने ऐसे किरदार भी किए जो निजी तौर पर उन्हें पसंद नहीं थे।

Shagufta Ali Got Offer A New Film Sumeru, Actress Came In The Headlines Due To Poor Financial Condition A Few Month Ago | कार, गहने बेचकर अपना इलाज कराने वालीं एक्ट्रेस Shagufta

शगुफ्ता को कभी भी इंडस्ट्री में बेहतर मुकाम नहीं मिल पाया। एक वक्त पर वे कैरेक्टर रोल करने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे की ओर रुख किया और कई किरदार निभाए, लेकिन काम के चक्कर में शगु्फ्ता अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे सकीं और उन्हें कई परेशानियों ने घेर लिया। बीते दिनों शगुफ्ता की आर्थिक हालात बिगड़ने की खबरें आई थीं। तब सामने आया था कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है और सेहत भी बेहद खराब रहती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *