फ़िल्मी दुनिया के ऐसे कलाकार जिनकी मजबूरियां ने आयी उन्हें ले आई फिल्मों में , देखे ऐसी एक महान हस्ती की कहानी : शगुफ्ता अली
बॉलीवुड की दुनिया में कई लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जिनका एक्टिंग में आने का कोई इरादा नहीं था। मजबूरी में फिल्मों में आए, फिल्मों से नाम मिला लेकिन फिर भी परेशान रहे।
ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं, जिनकी मजबूरी उन्हें फिल्मों तक लेकर आई। फिल्मों में आने के बाद भी उनकी परेशानियां कम नहीं हुईं और एक वक्त ऐसा भी आया, जब जो किरदार मिले वे करती गईं। हम बात कर रहे हैं शगुफ्ता अली की। बता दे की इनकी जिंदगी शुरुआत से ही काफी तकलीफों भरी रही, लेकिन इन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी।
आपको बता दे की 7 अप्रैल 1967 को मुंबई में शगुफ्ता अली का जन्म हुआ था। उनके वालिद का नाम शाहिद था, जो जाने माने शायर, गीतकार और एक्टर थे। उनकी मां का नाम शमा था और वे हाउस वाइफ थीं।
शगुफ्ता शाहिद और शमा की इकलौती संतान हैं। शगुफ्ता को सभी प्यार से ‘मीठी’ पुकारते हैं। शगुफ्ता ने 12वीं तक पढ़ाई की है, इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी।
बता दे की शगुफ्ता अली का एक्टिंग की दुनिया में आने का बिल्कुल मन नहीं था, लेकिन उनके पिता की तबीयत के कारण उन्हें ना चाहते हुए भी मनोरंजन की दुनिया में कदम रखना पड़ा। दरअसल, उनके पिता की तबीयत बहुत ज्यादा खराब रहने लगी थी चूंकि वे इकलौते कमाने वाले सदस्य थे इसलिए आर्थिक परेशानियां आने लगीं।
शगुफ्ता ने सभी से मदद मांगी लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया। इसके बाद दिलीप कुमार और सायरा बानो ने उनकी तकलीफ को समझा और लंदन में उनके पिता का इलाज करवाया। शगुफ्ता के पिता ठीक तो हुए लेकिन काफी कमजोर हो गए और उनके लिए कमाकर लाना काफी मुश्किल हो गया। यही कारण है कि शगुफ्ता ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने का मन बनाया ताकि घर खर्च चला सकें।
शगुफ्ता ने एक्टिंग की दुनिया में जाने से पहले एक्टिंग और डांस की शिक्षा ली। इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म से कॅरियर की शुरुआत की। साल 1988 में ‘गीता की सौगंध’ फिल्म से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा।
बता दे की इसके बाद वे ‘कानून अपना अपना’ में नजर आई थीं, ये फिल्म उन्हें दिलीप साहब ने दिलाई थी। इसके बाद शगुफ्ता ने पूरे घर की जिम्मेदारी अपने सिर ले ली। उन्होंने जो भी प्रस्ताव मिले उन्हें कर लिया क्योंकि आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाना जरूरी था। उन्होंने ऐसे किरदार भी किए जो निजी तौर पर उन्हें पसंद नहीं थे।
शगुफ्ता को कभी भी इंडस्ट्री में बेहतर मुकाम नहीं मिल पाया। एक वक्त पर वे कैरेक्टर रोल करने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे की ओर रुख किया और कई किरदार निभाए, लेकिन काम के चक्कर में शगु्फ्ता अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे सकीं और उन्हें कई परेशानियों ने घेर लिया। बीते दिनों शगुफ्ता की आर्थिक हालात बिगड़ने की खबरें आई थीं। तब सामने आया था कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है और सेहत भी बेहद खराब रहती है।