फ़िल्मी दुनिया की कुछ ऐसी फिल्में जिनको बनने में नहीं लगी वर्षों की मेहनत , मात्र एक महीने में बनकर तैयार हो गयी फिल्म
फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई फिल्में बनती हैं। कुछ फिल्मों को बनाने में जहां वर्षों की मेहनत लगती है तो वहीं कुछ फिल्में बेहद ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड की ऐसी कई बड़ी और सुपरहिट फिल्में हैं, जिन्हें बनाने में एक महीने से भी कम समय लगा था। इतने कम समय में बनीं इन फिल्मों ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। एक महीने से भी कम समय में बनीं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का कलेक्शन किया था। इस रिपोर्ट में जानिए उन सुपरहिट फिल्मों के नाम, जिन्हें बनाने में बहुत कम समय लगा था।

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग सबसे कम समय में हो गई थी। इस फिल्म को बनाने में केवल 10 दिनों का समय लगा था। इस फिल्म की शूटिंग कोरोनाकाल में हुई थी और फिल्म का निर्देशन आर माधवन ने किया था।

सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह स्टारर इस फिल्म को बनने को केवल 36 दिनों का समय लगा है। हाल ही में सारा अली खान की इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो फैंस को काफी पसंद आया। बता दें कि यह फिल्म 31 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 3’ को बनाने में केवल 38 दिनों का समय लगा था। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।

अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग केवल 1 महीने में ही पूरी कर ली गई थी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘हरामखोर’ की शूटिंग केवल 16 दिनों में ही पूरी कर ली गई थी। इस फिल्म में एक शिक्षक और स्टूडेंट की लव स्टोरी को दिखाया गया है।

ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘काबिल’ की शूटिंग को पूरा होने में 77 दिनों का समय लग गया था। इस फिल्म में एक अंधे जोड़े की कहानी दिखाई गई थी। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी।

कंगना रनौत और आर माधवन स्टारर तनु वेड्स मनु रिटर्सन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पराड़ कमाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग भी केवल 30 दिनों में पूरी कर ली गई थी।

राजकुमार राव, कृति सेनॉन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की शूटिंग केवल 2 महीने में ही पूरी कर ली गई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के गानों ने भी काफी तहलका मचाया था।