जब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिले थे सात नॉमिनेशन्स , लेकिन फिर भी आखिर क्यों नहीं मिला एक भी अवॉर्ड

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 का आयोजन गुरुवार को मुंबई में किया गया। गुरुवार की रात सितारों से सजी थी।

Iconic Gold Awards 2023 : 'द कश्मीर फाइल्स' की झोली में आया एक और अवॉर्ड, अनुपम खेर को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब, anupam kher wins best actor award for the kashmir files at the iconic gold awards 2023

आपको बता दे की इस सेरेमनी में आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी और राजकुमार राव व भूमि पेडनेकर की बधाई दो को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया।

इस दौरान द कश्मीर फाइल्स को सात कैटेगरी में नॉमिनेशन्स मिले थे, लेकिन फिल्म ने एक भी अवॉर्ड नहीं जीते। अब इसपर अनुपम खेर ने अपना रिएक्शन दिया।

'The Kashmir Files' पर बॉलीवुड की चुप्पी पर Vivek Agnihotri बोले- फर्क नहीं पड़ता - the kashmir files vivek agnihotri anupam kher reaction on bollywood silence tmov - AajTak

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में द कश्मीर फाइल्स को सात नॉमिनेशन्स मिले थे, लेकिन अवॉर्ड एक को भी नहीं मिला। इस मामले पर अभिनेता अनुपम खेर का गुस्सा फूटा है और उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है।
बता दे की अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, इंतजार एक महंगा तोहफा है इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से न रखें। इस पोस्ट के साथ उन्होंने द कश्मीर फाइल्स भी लिखा।
द कश्मीर फाइल्स' को नहीं मिला अवॉर्ड, अनुपम खेर बोले- इज्जत की उम्मीद सस्ते लोगों से नहीं - Anupam Kher pens cryptic note after The Kashmir Files doesn't win any Filmfare Award
बता दें कि इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पर ट्वीट कर नाराजगी जताई थी। उन्होंने अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था। निर्माता ने कहा था, ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं होने का मेरा फैसला बॉलीवुड के भ्रष्ट और अनैतिक सिस्टम के खिलाफ मेरी आवाज है।
पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने के सवाल पर अनुपम खेर ने किया रिएक्ट, बताया पत्नी किरण का हाल - bollywood actor anupam kher Will never join politics says recent interaction tmov - AajTak
मैंने तय किया है कि मैं ऐसे अवॉर्ड्स को नहीं अपनाऊंगा। मैं खुद को ऐसे सिस्टम का हिस्सा नहीं मानता जो किसी फिल्म के डायरेक्टर-राइटर, एक्टर और क्रू मेंबर को स्टार्स का गुलाम मानती है।’
द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की 8 अनसुनी बातें - Gajab Media
बता दे की द कश्मीर फाइल्स को द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट डायरेक्टर जैसी कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया था। वहीं स्टाकास्ट मेंबर मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार को भी फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *