बैक टू बैक फिल्मो में अक्षय की बहन और महबूबा बनकर नज़र आई थी ये एक्ट्रेस , फिर अचानक हो गई इंडस्ट्री से गायब
फिल्म ‘जान तेरे नाम’ की हीरोइन फरहीन :
90 में आई सुपरहिट फिल्म ‘जान तेरे नाम’ (1992) की हीरोइन रहीं फरहीन लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं। इस फिल्म के बाद फरहीन 1994 में आई मूवी ‘नजर के सामने’ में अक्षय के साथ रोमांस करती दिखी थीं। वैसे, इससे पहले वो फिल्म ‘सैनिक’ में अक्षय की बहन भी बनी थीं। हालांकि 1997 में उन्होंने टीम इंडिया के क्रिकेटर रहे मनोज प्रभाकर से गुपचुप तरीके से शादी कर ली और अचानक बॉलीवुड छोड़ दिल्ली जा बसीं।
अभी पूरा समय अपने परिवार को दे रही है एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘जान तेरे नाम’ के डायरेक्टर दीपक बलराज विज ने उन्हें इसी फिल्म के सीक्वल के लिए अप्रोच किया था लेकिन फरहीन ने फिल्म में यह कहते हुए काम करने से मना कर दिया कि वो मां का रोल नहीं करना चाहतीं।1973 में चेन्नई की एक तमिल मुस्लिम फैमिली में जन्मीं फरहीन फिलहाल अपने दो बच्चों राहिल और मानवंश की परवरिश कर रही हैं। इसके अलावा मनोज प्रभाकर की पहली पत्नी संध्या से भी एक बेटा रोहन है।
माधुरी दीक्षित से मिलता था चेहरा
2013 में मनोज प्रभाकर की पहली पत्नी संध्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मनोज शादी के बिना ही 6 साल तक फरहीन के साथ एक ही घर में रहते थे। इसके साथ ही उन्होंने मनोज पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था। फरहीन का चेहरा माधुरी दीक्षित से काफी मिलता था। यही वजह थी कि उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ी थी। फरहीन फिलहाल दिल्ली में एक सफल बिजनेसवुमन हैं। उनका हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का बिजनेस है। वह ‘नेचुरेंस हर्बल्स’ नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं। यह कंपनी उन्होंने पति मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर शुरू की थी। कंपनी का टर्न ओवर करोड़ों में है।
पहली फिल्मे में अक्षय की बहन और दूसरी में महबूबा
1993 में आई फिल्म ‘सैनिक’ में फरहीन ने अक्षय कुमार की बहन का रोल किया था। खास बात यह है कि यह फिल्म ‘नजर के सामने’ (1994) से पहले रिलीज हुई थी। यानी फरहीन पहले अक्षय की ऑनस्क्रीन बहन बनीं और बाद में उन्हीं के साथ रोमांस करती नजर आईं।
ये सुपरहिट फिल्मे दी थी
1992 में आई फरहीन की डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही, इसी साल उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘हल्ली मेश्त्रू’ में काम किया। इसके बाद उनकी एक तमिल फिल्म 1993 में ‘कलईगनन’ रिलीज हुई। इसके बाद फरहीन ने 1993 में बॉलीवुड मूवी ‘आग का तूफान’, ‘दिल की बाजी’, ‘सैनिक’ और ‘तहकीकात’ में काम किया। 1994 में उन्होंने फौज, नजर के सामने, अमानत और साजन का घर’ जैसी फिल्मों में काम किया। फरहीन आखिरी बार 1994 में आई फिल्म ‘साजन का घर’ में नजर आई थीं।