25 साल पहले 65 करोड़ की कमाई करने वाली फ़िल्म ‘Border’ से जुड़ी अनदेखी तस्वीरें , देखे आप भी

फ़िल्म ‘बॉर्डर’ : 

कुछ फ़िल्में एवरग्रीन होती हैं। जिनमें से 1997 में रिलीज़ हुई फ़िल्म “बॉर्डर” का नाम भी शामिल है। ये फ़िल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन वॉर फ़िल्मों में से एक मानी जाती है। 13 जून 1997 में रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, पुनीत इस्सर, सनी देओल, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ़ जैसे कई एक्टर्स ने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था।

जिसके कारणवश 1997 में इस ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ने लगभग 65 करोड़ रुपए कमाई की थी। इस फ़िल्म के निर्देशक जेपी दत्ता की ये फ़िल्म 1971 के इंडो-पाक युद्ध के “लोंगेवाला युद्ध” पर आधारित है। इस फ़िल्म में उस समय थिएटर में बैठे हर एक दर्शक की आंखे नम कर दी थी। साथ ही 90s के समय ये फ़िल्म आज भी लोगों के दिलों में बसती है।

जीते कई नेशनल अवॉर्ड्स!

फ़िल्म “बॉर्डर” के निर्देशक जेपी दत्ता ने “उमराव जान”, “पलटन”, “बटवारा”, “बॉर्डर 2” जैसी कई फ़िल्मों का निर्देशन किया है। लेकिन फ़िल्म “बॉर्डर” के लिए उन्हें बहुत सरहाना मिली थी। ब्लॉकबस्टर होने के बाद इस फ़िल्म को इसकी कहानी, गाने, डायलॉग के लिए कई नेशनल अवॉर्ड मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *