जब सलमान खान ने निकल दिया था अनुराग कश्यप को फिल्म “तेरे नाम” से , जाने इसके पीछे की पूरी सच्चाई

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सलमान खान की  फिल्म तेरे नाम को लेकर  कुछ खुलासे किए हैं। अनुराग ने एक रिसेंट इंटरव्यू में कहा है कि अगर उन्होंने सलमान खान को एक सलाह नहीं दी होती तो तेरे नाम का डायरेक्शन वो कर रहे होते।

Anurag Kashyap and Salman Khan
https://navbharattimes.indiatimes.com/entertainment/news-from-bollywood

अनुराग कश्यप ने कहा, ‘फिल्म का प्लॉट यूपी के मथुरा और आगरा बेस्ड था, इसलिए मैं चाहता था कि एक्टर भी पूरे यूपी वाले अवतार में दिखे। मैंने सलमान को कहा है कि उन्हें अपने सीने पर बाल उगाने होंगे।

https://divya-bharat.com/anurag-kashyap

मेरी बात सुनकर सलमान बिल्कुल शांत रहे, उन्होंने उस टाइम मुझसे कुछ नहीं कहा। अगले दिन पता चला कि मुझे फिल्म से निकाल दिया गया है। मेरी जगह सतीश कौशिक को फिल्म के डायरेक्शन की कमान दे दी गई।’

Salman Khan's career revived again with Tere Naam. Bhumika Chawla made her Bollywood debut through this film.
https://divya-bharat.com/anurag-kashyap

तेरे नाम तमिल फिल्म सेतु की हिंदी रीमेक थी। फिल्म काफी हिट हुई थी, इसके गानों को भी काफी पसंद किया गया था। इसी फिल्म के जरिए भूमिका चावला ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सलमान खान का करियर इसी फिल्म के बाद दोबारा रिवाइव हो गया था।

 2010 में आई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग के बारे में अनुराग ने  कहा, ‘जब मैं गैंग्स ऑफ वासेपुर कर रहा था, उस समय कोई भी पूछता था कि मैं कौन हूं, तो मेरा जवाब यही होता था कि जिस आदमी ने दबंग बनाई है, मैं उसका भाई हूं।

Dabangg was directed by Anurag Kashyap's brother Abhinav Kashyap. The film proved to be a blockbuster at the box office.
https://divya-bharat.com/anurag-kashyap-w

मुझे इससे काफी हेल्प भी मिली थी और मुझे इस फिल्म को देखकर प्राउड भी फील होता है।’ अनुराग ने सलमान खान की फिल्मों पर बात करते हुए कहा कि उन्हें दबंग के अलावा, सुल्तान और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में पसंद हैं।

 अनुराग ने कहा कि आज के समय की बॉलीवुड फिल्में हॉलीवुड की चीप कॉपी बन के रह गई हैं। उनका कहना है कि आज बॉलीवुड की मेन स्ट्रीम की फिल्मों में दिखाए जाने वाले एक्शन सीन्स हॉलीवुड फिल्मों की कॉपीड होती हैं।

Anurag Kashyap had targeted Bollywood films in the recent past. He said that most of today's Hindi films are copies of Hollywood films.
https://divya-bharat.com/anurag-kashyap

अनुराग के मुताबिक, एक समय था जब बॉलीवुड फिल्मों को पूरी दुनियाभर में पसंद किया जाता था। चाहे वो फिल्म ‘अवारा’ हो या ‘डिस्को डांसर’, इन फिल्मों के गानों को अरब से लेकर अफ्रीका तक में पसंद किया जाता था, लेकिन आज कहीं न कहीं बॉलीवुड फिल्मों से रियल्टी नहीं है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *