फिल्म ‘सदमा’ के ‘ए जिंदगी गले लगा ले’ से हुई थे पॉपुलर इलैयाराजा, अब अपना जलवा दिखाएंगे राजनीति में

मशहूर संगीतकार इलैयाराजा : 

मशहूर संगीतकार इलैयाराजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। बॉलीवुड में भी इनकी एक खास पहचान है। इन्होने अपने करियर में कई एवरग्रीन गाने दिए हैं, जिनको आज की लोग गुनगुनाते है। हाल ही में खबर आई है कि संगीतकार इलैयाराजा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनको बधाई दी है। तमिल सिनेमा के म्यूजिक डायरेक्टर ने बॉलीवुड में ‘सदमा’ फिल्म के गाने ‘ए जिंदगी गले लगा ले’ से मशहूर हुए थे।

फिल्म ‘सदमा’ के गाने ‘ए जिंदगी गले लगा ले’ से हुए पॉपुलर 

बॉलीवुड की फिल्म ‘सदमा’ के गाने ‘ए जिंदगी गले लगा ले’ को आज तक कोई नहीं भूल पाया है। इस मशहूर गाने का म्यूजिक इलैयाराजा ने ही दिया था। इस गाने को कमल हासन और श्रीदेवी पर फिल्माया गया था। गाने में दोनों की केमिस्ट्री जोरदार थी।

इस गाने को मशहूर संगीतकार गुलजार ने लिखा था और इसे सुरेश वाडेकर ने गाया था। बता दें कि सदमा फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा नागार्जुन अक्किनेनी की हिंदी फिल्म शिवा का गाना बॉटनी छोड़ेंगे, साल 2000 में रिलीज हुई कमल हासन की मूवी ‘हे राम’ का गाना ‘जानेमन की ज्वाला’ भी बहुत मशहूर हुआ था। इस गाने को समीर ने लिखा था और लता मंगेशकर, हरिहरन ने गाया था।

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘पा’ के गाने भी दिए 

सिर्फ इतना ही नहीं इलैयाराजा ने  अमिताभ बच्चन की फिल्म चीनी कम में म्यूजिक दिया था । इस फिल्म में अमिताभ, तब्बू के साथ नजर आए थे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘पा’ के गाने का संगीत भी इलैयाराजा ने ही दिया है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *