फिल्म ‘लव स्टोरी’ कुमार गौरव की उस खूबसूरत ‘पिंकी’ का लुक अब बदल चूका है , 3 शादियों के बाद भी एक्ट्रेस आज है अकेली

80 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री और गायिका विजेयता पंडित : 

80 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री और गायिका रहीं विजेयता पंडित का जन्म 25 अगस्त 1967 को मुंबई में हुआ था। विजेयता संगीत परिवार से आती हैं। पंडित जसराज उनके चाचा हैं। उनकी बड़ी बहन सुलक्षणा पंडित भी एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ पार्श्व गायिका हैं। आज हम आपको विजेयता के जुडी कुछ दिलचस्प बाते बताएँगे

डेब्यू फिल्म में कुमार गौरव के साथ आई थी नज़र 

विजेयता लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री की लाइमलाइट से दूर हैं। विजेयता ने 1980 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी’ में ‘पिंकी’ का रोल निभाया था। फिल्म में उनके हीरो कुमार गौरव थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। विजेयता और कुमार गौरव की जोड़ी ऑन स्क्रीन ही नहीं ऑफ स्क्रीन भी बनी।

फिल्म के बाद एक-दूसरे को डेट करने लगे थे 

‘लव स्टोरी’ फिल्म के बाद विजेयता और गौरव एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। यहां तक कि विजेयता ने गौरव के साथ समय बिताने के लिए कई अच्छी फिल्मों को ठुकराना दिया। गौरव और विजेयता के परिवार के कारण ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। इसके बाद विजेयता ने एक और फिल्म की। जिसका नाम था ‘मोहब्बत’। विजेयता का करियर अभी शुरू ही हुआ था कि उन्होंने फिल्म डायरेक्टर समीर मलकान से 1986 में शादी कर ली। विजेयता ने चंद फिल्में करने के बाद ही एक्टिंग छोड़ दी और संगीत में अपना करियर बनाया।

माधुरी दीक्षित ने लॉन्च किया था एक्ट्रेस का पॉप एलबम 

विजेयता और समीर की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया। समीर के बाद विजेयता की जिंदगी में सिंगर आदेश श्रीवास्तव की एंट्री हुई। विजेयता और आदेश ने साल 1990 में शादी कर ली। आदेश ने विजेयता का एक पॉप एलबम निकाला। इस एलबम का नाम था ‘प्यार का इजहार’। पॉप सिंगिंग में ये विजेयता का डेब्यू था। इस एलबम को माधुरी दीक्षित ने लॉन्च किया था। विजेयता के पति आदेश का निधन साल 2005 में हो गया था। आदेश फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और कंपोजर थे। फिल्म लव स्टोरी की वो खूबसूरत विजयेता काफी बदल चुकी हैं। वो अब दो जवान बेटों की मां हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *