एक इंटरव्यू में फिल्म कुछ कुछ होता है को लेकर इतने सालों बाद काजोल ने बताई दिलचस्प बातें , आप भी देखे
काजोल की कुछ कुछ होता है साल 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और रानी मुखर्जी भी थे। तो वहीं सलमान खान ने फिल्म में कैमियो किया था।
बता दे की ये 90s की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही। जिसे खूब पसंद किया गया. राहुल, अंजलि और टीना के इर्द गिर्ग इस लव ट्राएंगल ने लोगों को खूब हंसाया भी और रुलाया भी। अब सालों बाद काजोल ने इस फिल्म को लेकर बात की है।
आपको बता दे की छोटे बाल, कभी ट्रैक पैंट टीशर्ट पहने तो कभी जंप सूट में मस्तमौला और चुलबुली सी अंजलि । काजोल का किरदार जिसे काफी पसंद किया गया। काफी अलग लुक में वो दर्शको को खूब भाई थी।
लेकिन इंटरवल के बाद अंजलि का लुक और किरदार पूरी तरह बदला हुआ नजर आता है। जिसमें वो साड़ी पहने, सूट सलवार पहने और काफी शांत सी दिखती हैं। काजोल ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि अगर फिल्म में उनकी मर्जी चलती तो अंजलि कभी साड़ी नहीं पहनतीं। बल्कि स्नीकर्स और स्टाइलिश पैंट टीशर्ट पहनकर और खूबसूरत लगतीं।
इतना ही इस इंटरव्यू में उन्होंने माना कि वो फिल्म के क्लाइमैक्स से भी कभी खुश नहीं थी और उनकी चलती तो वो राहुल यानि शाहरुख खान नहीं बल्कि अमन यानि सलमान खान को शादी के लिए चुनतीं, लेकिन उस वक्त स्क्रिप्ट के हाथों वो मजबूर थीं। लिहाजा कुछ नहीं कर सकीं।
आपको बता दे की फिल्म 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। वहीं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा भी हुआ जब साइकिल से गिरकर काजोल की थोड़े समय के लिए याददाश्त ही चली गई थी। जिसके बाद सेट पर अजय देवगन को बुलाया गया। काफी समय बाद जाकर काजोल ठीक हुईं।