फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान का लंबे बाल वाला लुक आया नजर , देखे Photos Inside

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। मूवी को लेकर पूरी टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। इस फिल्म के पहले हाफ में सलमान खान लंबे बाल वाले लुक में नजर आएंगे

खुद को इमोशनल प्रोड्यूसर मानते हैं सलमान, बोले- पता नहीं चलता बजट कब A से D हो जाता है - salman khan consider himself as an emotional producer shares late wajid story

आपको बता दे की सलमान का यह लुक उनके फैंस को आ​कर्षित कर रहा है। सलमान इससे पहले भी एक फिल्म में लंबे बालों में नजर आ चुके हैं। जी हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘तेरे नाम’ की। बता दे की इस फिल्म की रिलीज के समय सलमान को एक बड़ा डर सता रहा था। आइए, जानते है

Dabang Star Salman Khan Hit Film Tere Naam Sequel Movie Shooting Start At The End Of The Year- सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के सीक्वल की कहानी पूरी जानें कबसे शुरु

फिल्म ‘तेरे नाम’ 15 अगस्त 2003 को रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक इमोशनल ड्रामा में सलमान के किरदार ने लोगों को काफी प्रभावित किया था। फिल्म में उनके अपोजिट भूमिका चावला  नजर आई थीं। वे फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी लंबे अर्से बाद सलमान के साथ दिखेंगी। इ​स फिल्म का निर्देशन दिवंगत सतीश कौशिक ने किया था। खबर है कि सतीश और सलमान ‘तेरे नाम 2’ की प्लानिंग भी कर रहे थे।

जब 6 साल हिट के लिए तरसे सलमान खान, लंबे बालों ने बदली किस्मत, रिलीज के समय सता रहा था 1 बड़ा डर - Salman khan afraid when tere naam released actor

सभी कलाकारों के कॅरियर में ऐसा दौर भी आता है जब उनकी फिल्में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं। ऐसा ही कुछ सलमान खान के साथ भी हुआ था। सलामान ने मल्टी स्टारर फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में साल 1996 में काम किया था।

यह फिल्म सफल रही थी लेकिन इसके बाद सलमान ने कुछ फिल्में कीं लेकिन साल 2002 तक उन्हें कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं सकी थी। इसके बाद जब साल 2003 में ‘तेरे नाम’ आई तो करीब 6 साल बाद सलमान की फिल्म ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया।

तेरे नाम फिल्म सलमान खान की ब्लॉकबस्टर के सीक्वल की तैयारी शुरू salman khan movie tere naam part 2 ready bollywood Tadka

सलमान खान के लिए यह फिल्म काफी खास थी लेकिन इस फिल्म की रिलीज के समय सलामन को एक बड़ा डर सता रहा था। एक टीवी शो पर इंटरव्यू के दौरान उनका कहना था, ‘मुझे इस फिल्म का अंत सही नहीं लग रहा था।

सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" का यह वीडियो हो रहा है वायरल

यह गलत है कि किसी लड़की के लिए आप अपना पूरा जीवन खराब कर दो। लाइफ में आगे बढ़ना होता है। ऐसे में मुझे डर था कि कहीं लोग इस चीज को फॉलो ना करने लग जाएं। बता दें कि इस फिल्म के बाद सलमान का हेयर स्टाइल काफी पॉपुलर हुआ था। उनके फैंस वैसा ही हेयर स्टाइल रखने लगे थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *