फिल्म के 24 साल बाद भी ऐश्वर्या राय के लिए ये फिल्म काफी खास है , एक इंटरव्यू में फिर से इस किया फिल्म को याद

बॉलीवुड में सबसे चर्चित लव अफेयर्स का नाम लिया जाएगा तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लवस्टोरी सबसे ऊपर आएगी। दोनों सुपरस्टार्स का लव अफेयर एक समय खूब सुर्खियों में रहा।

Salman Khan-Aishwarya Rai Break Up Story: 'बात' उस रात की, जिसकी वजह से टूटा था सलमान खान-ऐश्‍वर्या राय का र‍िश्‍ता

आपको बता दे की 90 के दशक के अंत में शुरू हुआ सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेमकहानी का दर्दनाक अंत हुआ, और एक बुरे मोड़ पर दोनों के रिश्ते ने दम तोड़ दिया, लेकिन आज 20 साल बाद भी दोनों की लवस्टोरी की चर्चा मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Salman Khan Aishwarya Rai Love Story Breakup Story Know Unknown Facts | सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच थी बेइंतहा मोहब्बत, फिर भी हमेशा के लिए अधूरी रह गई कहानी

हाल ही में ऐश्वर्या राय ने भी सलमान खान के साथ अपनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का जिक्र किया है। सलमान खान के साथ आई ऐश्वर्या राय की ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इसी फिल्म से दोनों की लवस्टोरी की भी शुरुआत हुई थी।

जब सलमान के खिलाफ खुलकर बोलीं ऐश्वर्या, कहा- शराब की लत और शारीरिक शोषण से थी परेशान | Salman Aishwarya Affair | Salman Khan Aishwarya Rai Breakup Story - Bollywood News - Dainik Bhaskar

बता दे की साल 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। हाल ही में मणिरत्नम की हिस्टोरिकल फिल्म सीरीज पोन्नियन सेल्वन में नजर आने वाली ऐश्वर्या राय ने 24 साल बाद अपनी फिल्म हम दिल दे चुके सनम को याद किया है।

सलमान-ऐश्वर्या का वो प्यार जो हो न सका अमर -

एक कॉन्फ्रेंस में ऐश्वर्या राय ने कहा कि, ‘मैं बेहद खुश हूं कि मुझे मणिरत्नम जी की फिल्म में नंदनी का किरदार निभाने का मौका मिला है। एक और नंदिनी मेरे दिल के बहुत करीब है संजय लीला भंसाली सर की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में भी मैंने नंदिनी का किरदार किया था। इस किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। अब पोन्नयन सिल्वन में भी नंदिनी का किरदार काफी दमदार है।

सलमान-ऐश्वर्या की फिल्मी लवस्टोरी ने पूरे किए 20 साल, जानिए फिल्म से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें - Salman Khan Aishwarya Rai Ajay Devgn Film Hum Dil De Chuke Sanam Completes 20 Years

बता दें कि हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी सुपरहिट रही थी। मीडिया की मानें तो इसी फिल्म से दोनों की लवस्टोरी की भी शुरुआत हुई थी। पहले दोनों दोस्त थे।

Aishwarya rai salman khan to kareena kapoor shahid kapoor read about incomplete love story of these bollywood couples |मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोये: Bollywood की इन प्रेम कहानियों का दुखद रहा

इसके बाद प्यार करने लगे और लंबे समय तक साथ रहे। हालांकि कुछ ही सालों में दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी। ऐश्वर्या राय सलमान खान की शराब की आदत से परेशान हो गईं।

Salman Khan and Aishwarya Rai Video in one Frame Goes Viral From Nita Mukesh Ambani Event know The Truth Behind Fact Check - Fact Check: NMACC से सलमान खान, ऐश्वर्या राय और

 

इसी के चलते ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के साथ ब्रेकअप कर लिया। साल 2003 में ऐश्वर्या राय अपने कोएक्टर विवेक ओबेरॉय से प्यार करने लगीं। दोनों रिलेशनशिप में आ गए। इसकी जानकारी जब सलमान को मिली तो काफी विवाद हुआ था। विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *