फिल्म ‘आवारगी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले चंद्रचूर सिंह आज कर रहे है साइड रोल , फिल्म ‘जोश’ में ऐश्वर्या राय के साथ आये थे नज़र
अभिनेता चंद्रचूर सिंह :
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता चंद्रचूर सिंह ने साल 1990 से फिल्म ‘आवारगी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे एक से एक बड़ी फिल्मों में नजर आए। वे ‘तेरे मेरे सपने’, ‘बेताबी’, ‘दिल क्या करें’, ‘दाग’, ‘सिलसला है प्यार का’, ‘जोश क्या कहना’, ‘जुनून’ जैसे कई हिट फिल्मों में वे नजर आ चुके हैं। बता दें कि चंद्रचूर सिंह की फिल्म ‘जोश’ दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थी। इस फिल्म में चंद्रचूर सिंह के साथ ऐश्वर्या राय, प्रिया गिल, शाहरुख खान नजर आए थे, लेकिन फिल्म में चंद्रचूर सिंह और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी।
सोशल मीडिया में पर खाश एक्टिव नहीं रहते है
वे टीवी सिनेमा के साथ ही सोशल मीडिया पर भी खास एक्टिव नहीं रहते हैं। अभिनेता का लुक एक दम बदल गया है। हाल ही में वे नीले कोर्ट पैंट पहने पब्लिक एरिया में स्पॉट किए गए। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा आपको तो पहचान पाना ही मुश्किल है तो वहीं दूसरे ने कहा आपका फेस कट ही बदल गया तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा आपकी पर्सनालिटी काफी अच्छी है।
हालही में नज़र आये फिल्म ‘कठपुतली’ में नज़र
बता दें कि हालही में चंद्रचूर सिंह अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ में दिखाई दिए थे। हाल ही में ट्रेलर ईवेंट में वे अपनी टीम अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता के साथ नजर आए थे। इतना ही नहीं चंद्रचूर सिंह इससे पहले सुष्मिता सेन के साथ वेब सीरीज आर्या में भी दिखाई दिए थे। सीरीज में सुष्मिता और चंद्रचूर सिंह की केमस्ट्री खूब पसंद की गई थी।