‘जो जीता वही सिकंदर’ की स्टारकास्ट में आया इतना बदलाव , यहाँ देखे तस्वीरें

फिल्म में दिखाई गयी कॉलेज स्टूडेंट्स की कहानी :

90’s  में आई आमिर ख़ान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ दर्शको को ख़ूब पंसद आई थी। ये एक कॉलेज-ड्रामा फ़िल्म थी, जिससे हर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट ने ख़ुद को रिलेट किया। इसमें दो कॉलेजों को आपस में ‘साइकिल रेस’ के ज़रिए एक-दूसरे से बेहतर दिखने की कोशिश की गयी है। असल ज़िंदगी में भी ये होड़ लगी रहती है।फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ 22 मई 1992 में रिलीज़  की गई थी।इस फ़िल्म ने 30 साल पूरे कर लिए हैं। इन 3 दशकों में इस फिल्म की स्टारकास्ट पूरी तरह से बदल चुकी है। ये कॉलेज गोइंग स्टूडेंट अब उम्र के एक ऊंचें पड़ाव पर पहुंच चुके हैं,    जिसके चलते इनमे काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इन बदलावों को आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।

1. आमिर ख़ान

आमिर ख़ान ने फ़िल्म में संजय लाल उर्फ़ संजय थापर का किरदार निभाया था, जिसे दोस्त संजू कहकर बुलाते थे।

2. आयशा जुल्का

आयशा जुल्का ने फ़िल्म में अंजली का किरदार निभाया था, जो आमिर ख़ान के अपोज़िट थीं।

3. दीपक तिजोरी

दीपक तिजोरी ने फ़िल्म में शेखर मल्होत्रा का नेगेटिव किरदार निभाया था, जो फ़िल्म में संजू को हराने की कोशिश करता था।

4. मामिक सिंह

मामिक सिंह फ़िल्म में रतन लाल उर्फ़ रतन के किरदार में थे, जो संजू का बड़ा भाई था।

5. पूजा बेदी

पूजा बेदी ने फ़िल्म में देविका का किरदार निभाया था, जो संजू को पाने के लिए हर वो चीज़ करती है जो ग़लत है।

6. कुलभूषण खरबंदा

कुलभूषण खरबंदा फ़िल्म में संजू और रतन के पिता बने हैं, जो एक सकारात्मक और आशावादी किरदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *