फिल्म ‘फुकरे 3’ की रिलीज डेट को लेकर आया एक बड़ा बदलाव , जल्द ही खत्म होने वाला है आपका इंतज़ार : देखे जानकारी

‘चूचा’, ‘हनी’, ‘भोली पंजाबन’, ‘पंडित जी’ ये सारे किरदार दर्शकों को बहुत अच्छे से याद हैं। इन ​किरदारों की बात होते ही दर्शकों के जेहन में ‘फुकरे’ फिल्म आ जाती है। यह फिल्म लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रही थी और इसका दूसरा पार्ट ‘फुकरे रिटर्न्स’ लोगों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहा था।

Fukrey 3 Release Date: 'चूचा', 'हनी','भोली पंजाबन' इस दिन करेंगे धमाल, खिसकी रिलीज, 10वीं एनि​वर्सरी होगी खास - Fukrey 3 gets new release date Pulkit Samrat varun sharma pankaj tripathi Richa ...

आपको बता दे की जब इस फिल्म के तीसरे पार्ट की घोषणा हुई थी तो दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ गया था, लेकिन इस फिल्म की रिलीज बार-बार आगे खिसक रही है, जो फैंस को परेशान कर रही है।

Trailer out! The Fukrey gang is back to tickle your ribs

अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट जारी कर दी है जिसके अनुसार, यह इस साल के अंत में रिलीज होगी। ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, मनजोत सिंह आदि की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म अब अपनी 10वीं एनिवर्सरी को अलग अंदाज में सेलिब्रेट करेगी।

Fukrey 3 Release Date: इस दिन रिलीज होगी 'फुकरे 3' , चूचा और जुगाड़ू बॉयज़ के एडवेंचर के लिए हो जाएं तैयार

बता दे की रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 1 दिसम्बर 2023 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है. बता दें कि पहले फिल्म को नवम्बर में रिलीज करने का प्लान किया गया था।

Fukrey 3': Pulkit Samrat, Manjot and Varun Sharma busy in 'Fukrapanti' as Delhi schedule begins | Hindi Movie News - Times of India

फुकरे’ की स्टोरी लाइन के मुताबिक, चूचा अजीबो गरीब सपने देखता है और फिर हनी उसकी मदद से जुगाड़ बैठाता है। फिल्म के तीसरे पार्ट में भी इसी थीम पर एक नई कहानी देखने को मिलेगी। बता दें कि इस बार फिल्म के तीसरे पार्ट में अली फजल नजर नहीं आएंगे। फिल्म के पोस्टर्स में अली नहीं दिखाई दिए थे।

Pulkit Samrat-starrer Fukrey 3 goes on floors, Varun Sharma shares update

बीते दिनों दिए एक इंटरव्यू में अली ने बताया कहा था, ‘सॉरी साथियों इस बार जफर भाई नहीं दिखेंगे क्योंकि जफर भाई को कभी कभी गुड्डू भईया भी बनना पड़ता है और दो यूनिवर्स ओवरलेप हो जाते हैं।

Pulkit Smarat, Ali Fazal, Richa Chadha starrer Fukrey 3 completes third instalment of shoot : Bollywood News - Bollywood Hungama

बता दें कि डेट्स इशु के कारण अली तीसरे पार्ट का हिस्सा नहीं बन सके।  ‘फुकरे’ का पहला पार्ट 14 जून 2013 को और दूसरा पार्ट 8 दिसम्बर 2017 को रिलीज हुआ था। दोनों ही फिल्मों ने बड़े पर्दे पर अच्छा कलेक्शन किया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *