फिल्म ‘दीवार’ के लिए यश चोपड़ा की पहली पसंद नहीं थे अमिताभ बच्चन , जानिए फिर कौन था वो सुपरस्टार

यश चोपड़ा की यह फिल्म 100 हफ्तों तक चली सिनेमाहॉल में:

यश चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे बनाई।उन सभी फिल्मों में से एक बहुत ही शानदार फिल्म का नाम ‘दीवार’ है। इस फिल्म से जुड़ी हुई खास बात ये है कि विजय, रवि और उनकी मां के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और निरूपा रॉय पहली पसंद नहीं थे, लेकिन बाद में जब इन कलाकारों के साथ फिल्म बनकर तैयार हुई तो सिनेमाहॉल में पूरे 100 हफ्तों तक चली थी। आईए जानते हैं यश चोपड़ा की पहली पसंद के कौन से कलाकार थे।

ये कलाकार थे पहली पसंद

जब यश चोपड़ा के सामने फिल्म दीवार की स्क्रिप्ट आई थी तो इस फिल्म में विजय के रोल के लिये सुपरस्टार राजेश खन्ना, रवि के रोल के लिय नवीन निश्चल और मां के किरदार के लिये वैजयंतीमाला यश चोपड़ा की पहली पसंद थे। हालांकि इसके बाद सलीम-जावेद और राजेश खन्ना के बीच कुछ अनबन हो गई, जिसके चलते राजेश खन्ना ये फिल्म नहीं की। राजेश खन्ना के हटने के बाद नवीन निश्चल और वैजयंतीमाला ने भी फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।

रिलीज होने के बाद फिल्म ने तहलका मचा दिया

इसके बाद यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर का नाम फाइनल कर दिया। इसके साथ ही मां के रोल के लिए वहीदा रहमान को चुना, लेकिन वो यश चोपड़ा की दूसरी फिल्म ‘कभी-कभी’ में अमिताभ की प्रेमिका बनने जा रही थीं। इस बात को ध्यान में रखकर वहीदा रहमान की जगह निरूपा राय को मां का रोल मिला। फिल्म ने रिलीज होने के बाद तहलका मचा दिया था।फिल्म में अमिताभ बच्चन के अभिनय को बहुत पसंद किया गया था।उस वक्त फोर्ब्स मैगजीन ने अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सर्वश्रेष्ठ 25 अभिनय प्रदर्शनों में शामिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *