जब फिल्म ‘बॉर्डर’ ने 66 करोड़ रूपये कमाकर रच दिया था एक इतिहास , जाने इस फिल्म से कुछ अनसुनी बाते
डायरेक्टर जे. पी. दत्ता द्वारा निर्देशित वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर’ में सनी देओल , जैकी श्रॉफ , सुनील शेट्टी अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर कुलभूषण खरबंदा, तब्बू ,पूजा भट्ट और राखी जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे। बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई ये फिल्म साल 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध पर आधारित थी, जिसमें भारत की जीत हुई थी। इतना ही नहीं यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी। बता दे की 10 करोड़ में बनी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई की थी। फिल्म ने 66 करोड़ रूपये कमा कर एक इतिहास रच दिया था।

‘बॉर्डर’ के दीवानों को याद होगा कि जिस धरमवीर सिंह रोल को निभाकर अक्षय खन्ना स्टार बन गए थे। उस रोल को अनिल कपूर करने वाले थे। हालांकि वह नहीं कर पाए। मीडिया के अनुसार, इस रोल के लिए जे. पी. दत्ता ने सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान और अजय देवगन से भी बातें की, लेकिन सभी ने मल्टी स्टारर फिल्म होने की वजह से कन्नी काट ली। आखिर में ये रोल अक्षय खन्ना को मिल गया । इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

बता दे की जैकी श्रॉफ ने ट्रम्पेट बजाने वाले विंग कमांडर एंडी बाजवा के रोल में दिल जीत लिया था, लेकिन जानकर हैरानी होगी कि जेपी दत्ता पहले इस रोल को संजय दत्त को ऑफर किया था लेकिन उनके कोर्ट मामलों की वजह से वो यह रोल नहीं कर पाए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली बार में सुनील शेट्टी ने भी यह फिल्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद मेकर्स ने संजय कपूर और अरमान कोहली से भी बात की थी लेकिन बात नहीं बनी।

बता दे की बाद में सुनील ने फिल्म के हां कर दी और अपने रोल और एक्टिंग से सभी की आंखों में आंसु ला दिए।

कहा तो ये जाता है कि तब्बू से पहले यह फिल्म जूही चावला को ऑफर किया गया था लेकिन फिल्म में छोटा रोल होने की वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।

आपको बता दे की फिल्म से संबंधित एक घटना आज भी लोगों को याद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की रिलीज के समय साउथ दिल्ली के उपहार सिनेमा में एक ट्रेजेडी हो गई थी।

बता दे की शो के पहले ही दिन थियेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, जिसकी वजह से 59 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।