फिल्म ‘भूतनाथ’ में जब बिग बी ने बोला साउंड-कैमरा-एक्शन तो आवाज़ सुनकर शाहरुख खान रहे गए थे भौचक्के, जाने पूरा किस्सा

फिल्म ‘भूतनाथ’ : 

9 मई 2008 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘भूतनाथ’ की लोकप्रियता में अभी तक कोई कमी नहीं आई है आज भी यह फिल्म हर हफ्ते किसी न किसी चैनल पर दिखाई दे ही जाती है। यह पहली ऐसी फिल्म थी जिसे देखने के बाद लोगों की भूत के प्रति धारणा बदली। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई दिलचस्प किस्से हैं। आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से ।

निर्देशक विवेक शर्मा ने बना दिया अमिताभ बच्चन को डायरेक्टर 

इस बात की जानकारी तो सभी को है कि अमिताभ बच्चन ने कभी कोई फिल्म निर्देशित नहीं की। प्रकाश मेहरा ने जरूर एक बार उन्हें फिल्म निर्देशक के तौर पर लॉन्च करने की योजना बनाई थी लेकिन ये योजना सफल न हो सकी। बतौर फिल्म निर्देशक आज तक किसी फिल्म के सेट पर अगर अमिताभ बच्चन की आवाज में ‘एक्शन’ सुनाई दिया है तो वह है फिल्म ‘भूतनाथ’। इसके निर्देशक विवेक शर्मा बताते हैं, ‘जब मैंने अमिताभ बच्चन से पूछा, दादा सभी हीरो का मन होता है कि वह निर्देशक बनें तो आपने कभी नहीं सोचा ? इस पर अमिताभ बच्चन हंसकर बोले, नहीं विवेक बाबू ये हमसे कभी नहीं हो पाएगा। हम एक्टिंग कर लें, वही हमारे लिए बहुत है।

शाहरुख  खान को किया डायरेक्ट

निर्देशक विवेक शर्मा बताते हैं, ‘यह बात मेरे मन में अटकी हुई थी। जब हम लोग ‘समय का पहिया चलता है’ गाने की शूटिंग शूट कर रहे थे। तो बच्चन साहब के शॉट जल्दी हो गए और वह अपनी मेकअप वैन की तरफ जाने लगे। ना जाने क्या सोचकर मैंने उन्हें रोक लिया। वह अचकचाकर बोले, क्यों क्या हुआ ? मैंने कहा, आज शाहरुख का शॉट आप लेंगे। आज आप करेंगे शाहरुख  खान को डायरेक्ट’। वह थोड़ी देर तक मेरी तरफ देखते और फिर मॉनिटर पर आकर बैठ गए।

बिग बी की आवाज़ सुनकर भौचक्के रह गए थे srk 

‘अब बच्चन साहब मॉनिटर के पास बैठ गए तो उनको माइक दिया गया। अमिताभ की साउंड, कैमरा, एक्शन की आवाज सुनकर शाहरुख खान भौचक्के रह गए। शाहरुख खान  को लगा कि विवेक की आवाज चेंज होकर अमित जी की कैसे हो गई ? इस तरह से ‘समय का पहिया चलता है’ के ये शॉट्स बच्चन साहब ने निर्देशित किए। जैसे ही शॉट्स खत्म हुए, बच्चन साहब बच्चों की तरह उत्साहित हो गए और उसी रौ में पैकअप भी बोल दिए। तो मैंने कहा, अभी पैकअप नहीं हुआ है अभी शॉट खत्म हुआ है। अभी तो हमारा और भी शूट बाकी है।’

रविवार को शूटिंग नहीं करने वाले अभिताभ ने रविवार को भी की शूटिंग 

‘अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी शीतल जैन ने मुझे बताया था कि बच्चन साहब रविवार के दिन शूटिंग नहीं करते। लेकिन मेरे लिए उन्होंने सात रविवार शूटिंग की क्योंकि हमारी फिल्म की कुछ लोकेशन थी जो रविवार के ही दिन मिलती थी। एक बार बंकू को बुखार हो गया फिल्म का एक महत्वपूर्ण भाग शूट करना था। तो बच्चन साहब ने कहा आज बच्चे को बुखार है तो शूटिंग कल करेंगे। इस तरह से उन्होंने बच्चों के लिए भी कई बार अपना डेट एडजस्ट की ’  

जब जूही पहुंची शूटिंग पर क्लैप देने

निर्देशक विवेक शर्मा एक और रोचक किस्सा फिल्म ‘भूतनाथ’ का बताते हैं। वह कहते हैं, ‘गोवा में फिल्म की शूटिंग हो रही थी तो अचानक एक दिन जूही चावला आ गई। उस दिन हम लोग शाहरुख खान और प्रियांशु चटर्जी के बीच चर्च में सीन शूट कर रहे थे। उस दिन जूही चावला का शूट नहीं था। अचानक वह सेट पर आकर बोली कि आज क्लैप मैं दूंगी। मैंने कहा आज आप कैसे असिस्टेंट बन गई ? जूही ने बताया, आज तक मैंने जितनी फिल्मों में क्लैप दी है सब गोल्डन जुबली हुई है। सबसे पहले जूही चावला ने फिल्म ‘हम है राही प्यार के’ में क्लैप दिया था फिर उसके बाद ‘इश्क’ में और फिर भूतनाथ में,  फिल्म हिट हो गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *