फिल्म बाजीगर की पहली पसंद नहीं थे शाहरुख़ खान , फिर कैसे छीन गया दीपक तिजोरी के हाथ से ये मौका

बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक दीपक तिजोरी की मानें तो शाहरुख़ खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर ‘बाजीगर’ में पहले लीड हीरो के तौर पर उन्हें कास्ट किया गया था। लेकिन डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने स्क्रिप्ट शाहरुख़ खान को दे दी थी।

https://zeenews.india.com/

बता दे की दीपक ने यह खुलासा एक हालिया इंटरव्यू में किया है। दीपक तिजोरी ने ‘खिलाड़ी’ में अब्बास-मस्तान के साथ काम किया है और उनके मुताबिक़, उन्होंने ही अब्बास-मस्तान को ‘अ किस बिफोर डाइंग’ के बारे में बताया था और इस पर फिल्म बनाने की सलाह दी थी।

Salman Khan rejected Shahrukh Khan's Baazigar Salman Khan की ठुकराई ‘बाज़ीगर’ से स्टार बने थे Shahrukh Khan, मिला था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
https://www.abplive.com/

बता दे की 61 साल के दीपक तिजोरी ने बताया कि अब्बास मस्तान को उनका आइडिया बेहद पसंद आया था। उन्होंने इसे दीपक तिजोरी के साथ ‘बाजीगर’ के नाम से बनाने का फैसला लिया था। बकौल तिजोरी, “मैंने ‘अ किस बिफोर डाइंग’ देखि और अब्बास-मस्तान को पूरी स्क्रिप्ट सुना दी। उन्हें यह पसंद आई। उस वक्त मैं खुद के लिए बेहतर कर रहा था और मैंने कहा कि मैं बुरे इंसान का रोल करना चाहता था। क्योंकि ‘द किस बिफोर डाइंग’ बैड बॉय के रूप में मैट डिलन के बारे में थी।”

Shilpa Shetty recalled Shah Rukh Khan advice for 1st scene in Baazigar Shilpa Shetty: जब पहले सीन की शूटिंग के दौरान डर से कांप रही थीं शिल्पा शेट्टी, शाहरुख खान ने दी थी ये सलाह
https://www.abplive.com/

दीपक ने आगे कहा, “उन्होंने मुझे बुलाया और कहा बनाते हैं ये फिल्म।उन्होंने लीड एक्ट्रेस के बारे में पूछा। मैंने कहा कि पूजा (भट्ट) डबल रोल कर रही हैं। वे दोनों बहनों का रोल निभाएंगी। उनके पास अपना डायरेक्टर था, लेकिन मैंने कहा नहीं, मेरे मेरे पास अब्बास-मस्तान हैं।”

बाजीगर
https://www.aajtak.in/

दीपक ने इसके आगे कहा कि उन्हें उस वक्त झटका लगा, जब पहलाज निहलानी ने उन्हें बताया कि अब्बास-मस्तान ने फिल्म के लिए शाहरुख़ खान को अप्रोच किया है और उन्होंने कोई और प्रोड्यूसर को ऑन बोर्ड ले लिया है।

तिजोरी के मुताबिक़, बाद में उन्होंने शाहरुख़ खान से कहा कि जब अब्बास-मस्तान उन्हें फिल्म का ऑफर दें तो फिलहाल वे हां ना कहें। दीपक बताते हैं, “जब मैं अब्बास-मस्तान से मिला तो उन्होंने कहा- दीपक जी गलती हो गई है। हम कंपनसेट करेंगे। हम साथ में भविष्य में कुछ करेंगे।”

शाहरुख की बाजीगर का आइडिया जिसने दिया उसे ही किया गया इग्नोर, 30 साल बाद छलका दर्द
https://www.tv9hindi.com/

बता दे की ‘बाजीगर’ 12 नवम्बर 1993 रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख़ खान लीड रोल में थे, जबकि उनके अपोजिट शिल्पा शेट्टी और काजोल की अहम भूमिका थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *