जब फिल्म ‘आनंद’ का प्रस्ताव दिया गया इंडस्ट्री के इस खूबसूरत अभिनेता को , लेकिन उनके इनकार के बाद चमकी राजेश खन्ना की किस्मत

भारतीय सिनेमा जगत की बेहतरीन फिल्म ‘आनंद’ का यह डायलॉग  ‘बाबू मोशाय’ जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए , इसकी जान है। साथ ही यह जिंदगी के फलसफे को बेहद आसानी से बयां कर देता है।

सुपरहिट हुई शशि कपूर की फिल्म तो राजेश खन्ना को बदलना पड़ा था अपना नाम | Jansatta

आपको बता दे की ऋषिकेश मुखर्जी की यह फिल्म इतने अच्छे से गढ़ी गई थी कि ना सिर्फ उस दौर में बल्कि आज भी इसे सिनेमा की बेहतरीन कृति माना जाता है। फिल्म में राजेश खन्ना ने शानदार एक्टिंग की थी और हर दर्शक उनके किरदार से जुड़ गया था।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी यह फिल्म पहले ‘काका’ को नहीं मिली थी। उनसे पहले इंडस्ट्री के खूबसूरत अभिनेता को इस फिल्म का प्रस्ताव दिया था लेकिन उनके इनकार ने राजेश खन्ना की किस्मत चमका दी।

Movies N Memories on Twitter: "Legends Shashi Kapoor and Rajesh Khanna clicked together in 90s. The duo worked together in Raj Khosla's Prem Kahani (1975) and Shakti Samanta's Alag Alag (1985) (@Stardust_Magna )

बता दे की 12 मार्च 1971 को ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म ‘आनंद’ लेकर आए थे। फिल्म को बिमल दत्ता, गुलजार, डीएन मुखर्जी, ऋषिकेश मुखर्जी और बिरेन त्रिपाठी ने मिलकर लिखा था। फिल्म में राजेश खन्ना के अलावा अमिताभ बच्चन, सुमिता सान्याल और रमेश देव मुख्य भूमिका में थे।

राजेश खन्ना को शशि कपूर की 'सुपरहिट फिल्म' की वजह से बदलना पड़ा था नाम, जानें दिलचस्प किस्सा - rajesh khanna changed his name because of shashi kapoor superhit film jab jab

राजेश और अमिताभ की साथ में यह पहली फिल्म थी, इसके बाद दोनों ने फिल्म ‘नमक हराम’ में साथ में काम किया था। फिल्म को सिने जगत की बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है।

बता दे की शुरुआती स्तर पर जब इस फिल्म की प्लानिंग हो रही थी तो ऋषिकेश मुखर्जी शोमैन राज कपूर के साथ यह फिल्म करना चाहते थे, लेकिन चूंकि उनकी तबीयत काफी खराब थी और उन्हें ठीक हुए कुछ ही समय हुआ था इसलिए वे राज कपूर के पास नहीं गए। ऐसे में उनकी पहली चॉइस उनके भाई शशि कपूर थे।

Rajesh Khanna Had To Change His Name Because Of Shashi Kapoor S Film Know What Was The Reason | Shashi Kapoor की इस फिल्म की वजह से Rajesh Khanna को बदलना पड़ा

शशि ने जब फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद फिल्म को लेकर ऋषि दा राजेश खन्ना के पास गए और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी। इस कम बजट फिल्म के लिए काका ने ऋषि दा से सिर्फ 7 लाख रुपये फीस के तौर पर लिए थे।

बता दे की इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह फिल्म राजेश खन्ना के कॅरियर के लिए कितनी बेहतरीन साबित हुई। फिल्म को ना करने का मलाल शायद हमेशा शशि कपूर के मन में रहा होगा।

Movies N Memories on Twitter: "Superstar Rajesh Khanna with Shashi Kapoor and Mumtaz in Raj Khosla's super hit Prem Kahani (1975) https://t.co/F1xhADvhry" / Twitter

आनंद’ का ना सिर्फ कहानी बल्कि इसके गाने, डायलॉग और सीन भी बेहद हिट हुए थे। ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए..’, ‘जिंदगी कैसी है पहेली’, ‘मैंने तेरे लिए ही’ जैसे गाने आज भी सदाबहार हैं और दिल को छूते हैं। फिल्म को ‘बेस्ट फिल्म’ का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *