ऐसा क्या हुआ जो वहीदा रहमान पर उनके ही फैंस ने फेंकना शुरू कर दिए पत्थर , जाने इसके पीछे की पूरी कहानी : देखे Photos
फिल्म में अगर एक तरफ राज कपूर हों और उनके सामने वहीदा रहमान जैसी अदाकारा हों तो फिल्म के सफल होने की उम्मीद निश्चित तौर पर होगी, लेकिन यदि इसके उलट फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो जाए तो सोच सकते हैं कि निर्माता निर्देशक कितने परेशान हुए होंगे।
आपको बता दे की साल 1966 में बासु चटर्जी फिल्म ‘तीसरी कसम’ लेकर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। यह फिल्म नहीं चली थी लेकिन 1 वजह से यह फिल्म हमेशा वहीदा को याद रही क्योंकि इसकी शूटिंग के दौरान उन पर पत्थर बरसाए गए थे। आइए, जानते हैं क्यों हुआ ऐसा
बता दे की साल 1966 में आई फिल्म ‘तीसरी कसम’ शॉर्ट स्टोरी ‘मारे गए गुलफाम’ पर बेस्ड थी। फिल्म में राज कपूर, वहीदा रहमान और रिहाना मुख्य भूमिक में थे। इस फिल्म का बहुत सा हिस्सा मध्यप्रदेश के बीना में शूट किया गया था।
वहीदा रहमान और राज कपूर फिल्म की शूटिंग बीना में कर रहे हैं, यह बात जब कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स को पता चली तो उनके मन में वहीदा को देखने की लालसा जाग गई। ऐसे में स्टूडेंट्स यह ढूंढने लगे कि दोनों कलाकार किस लोकेशन पर शूट कर रहे हैं। काफी तलाश के बाद उन्हें फिल्म की यूनिट का पता चला लेकिन उन्होंने स्टूडेंट्स को गलत जानकारी दी ताकि वे लीड एक्टर्स की लोकेशन तक नहीं पहुंच सके। स्टूडेंट्स ने काफी तलाश की लेकिन वे अपने पसंदीदा सितारों की झलक नहीं पा सके।
आपको बता दे की वहीदा रहमान और राज कपूर फिल्म की शूटिंग पूरी कर वापस मुंबई लौट रहे थे। वे ट्रेन में बैठे, तब ही उन्हें पता चला कि स्टूडेंड्स ने ट्रेन रोक दी है। स्टूडेंट्स को पता चल गया था कि ट्रेन से वापस दोनों सितारे लौट रहे हैं। ऐसे में वे जिद पर अड़ गए कि उन्हें वहीदा को देखना है।
चूंकि भीड़ ज्यादा थी इसलिए वहीदा का बाहर आना किसी को उचित नहीं लग रहा था। राज कपूर बाहर आने के लिए तैयार थे लेकिन स्टूडेंट्स ने जिद पकड़ ली। जब काफी कहने पर भी वहीदा बाहर नहीं आईं तो उन्होंने ट्रेन के उस डिब्बे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए, जिसमें वहीदा और राज कपूर थे।
राज कपूर को लोगों का यह व्यवहार बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। वे काफी नाराज हुए और उनकी इस बात का जवाब देने के लिए ट्रेन से बाहर जाने लगे। इस पर वहीदा और यूनिट ने बहुत मुश्किल से उन्हें रोका ताकि वे बाहर ना सकें। ट्रेन स्टाफ, राज कपूर के दोस्त और यूनिट ने बड़ी मुश्किल से यह मामला सुलझाया।