इस शो ने रातोंरात ‘गजोधर भैय्या’ उर्फ़ राजू श्रीवास्तव को बना दिया था कॉमेडी किंग , इन फिल्मो में भी किया काम

दिवंगत कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव : 

43 दिनों तक जिंदगी से लड़ते रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव और फिर इस दुनिया छोड़कर चले गए। कॉमेडियन का इस तरह अचानक चले जाना फैन्स के लिए किसी सदमे से कम नहीं रहा । अपनी कॉमेडी से लाखों दिलों पर राज करने वाले राजू को इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने सपने को हर कीमत पर हासिल किया। अपने करियर के शुरुआती दौर में संघर्ष करने वाले राजू की किस्मत टीवी शो ने पलटकर रख दी थी। और इसी शो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इस शो का नाम है द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज। इस शो में हिस्सा लेकर राजू ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

गजोधर भैय्या केनाम से हुए मशहूर

द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव ने खुद को गजोधर भैय्या के तौर पर पेश किया था। गजोधर भैय्या बनकर जिस तरह से राजू कॉमेडी करते थे, वो वाकई कमाल की होती थी। 2005 में आए इस शो में यूं तो कई कॉमेडियन ने हिस्सा लिया था और सुनील पॉल इस शो के विनर बने थे, लेकिन जितनी पॉपुलैरिटी राजू श्रीवास्तव को मिली थी, उतना कोई भी कॉमेडियन हासिल नहीं पाया। इसके बाद भी राजू ने कई कॉमेडी शो में हिस्सा लिया, हालांकि, करियर में वह किसी भी शो के विनर नहीं रहे थे।

राजू श्रीवास्तव का असली नाम ये था 

वैसे तो कॉमेडियन को सब ही राजू श्रीवास्तव के नाम से जानते है, लेकिन उनके असली नाम के बारे में कम ही लोग जानते है। आपको बता दें कि राजू का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। उन्होंने टीवी शोज में आने से पहले ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म थी अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की ‘तेजाब’। इस फिल्म में उन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था। फिर वे सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भी नजर आए। वे शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ में भी नजर आए। इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन कभी लीड रोल नहीं मिला ।

कई स्टैंडअप  कॉमेडी शो भी किये 

राजू श्रीवास्तव ने फिल्मों और टीवी शोज के अलावा स्टैंडअप कॉमेडी भी की थी। आपको बता दें कि देश-दुनिया में उन्होंने कई स्टैंडअप  कॉमेडी शो किए। उनके स्टाइल और कॉमेडी के अंदाज से लोग उन पर फिदा थे। उनके इस तरह से चले जाने से फैन्स काफी मायूस है। सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें लगातार याद कर श्रद्धांजलि दे रहे है। एक ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- हममें से कई लोगों के लिए राजू श्रीवास्तव पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन थे, जिन्हें हमने देखा था। उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज नहीं जीता लेकिन लोग उनकी वजह से शो को याद करते हैं। एक ने लिखा- वे अपनी साफ सुधरी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे। एक अन्य ने लिखा- दिल तोड़ गए राजू श्रीवास्तव, हम आपको मिस करेंगे, ओम शांति।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *