एक कैबरे डांसर से खलनायिका बनने तक , कुछ ऐसा रहा अभिनेत्री अरुणा ईरानी का फ़िल्मी सफर
अभिनेत्री अरुणा ईरानी :
बॉलीवुड अभिनेत्री अरुणा ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह फिल्मों में सिर्फ हीरोइन के किरदार में ही नहीं बल्कि खलनायिका के रूप में भी दिखीं और इसी वजह से सिनेमा जगत में हर किसी ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की। आज हम आपको उनके करियर की कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं, जिसमें उनकी लव लाइफ भी शामिल है।
दिलीप कुमार ने ब्रेक दिलाया
अरुणा ईरानी के पिता एक थिएटर कंपनी चलाते थे और इसी वजह से अरुणा का झुकाव भी शुरु से ही रंगमंच की तरफ रहा है। अरुणा ने महज 9 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। शुरुआती दिनों में उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर छोटो मोटे रोल मिलते थे। उन्हें फिल्मों में ब्रेक दिलीप कुमार ने दिया था। वह 1961 में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगा जमुना’ में पहली बार दिखी थीं, जिसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
मशहूर डांसर भी रही है एक्ट्रेस
अरुणा ईरानी ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि कन्नड़, मराठी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। वह ‘जहां आरा’, ‘फर्ज’ , ‘उपकार’, ‘आया सावन झूम के’, ‘कारवां’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अरुणा ने ‘थोड़ा रेशम लगता है’, ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’, ‘दिलबर दिल से प्यारे’, जैसे कई हिट गाने से बॉलीवुड की फिल्मों को यादगार बनाया है। इन गानों ने अरुणा को एक मशहूर डांसर की पहचान दी। अरुणा अपने काम के साथ साथ लव लाइफ की वजह से भी सुर्खियां बटोरती थीं। उनका और अभिनेता, कॉमेडियन महमूद का अफेयर बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय रहा है। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में भी काम किया, जिसमें ‘औलाद’, ‘हमजोली’, ‘नया जमाना’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ , ‘गरम मसाला’ और ‘दो फूल’ शामिल हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने हमेशा महमूद को अपना दोस्त बताया।
40 साल की उम्र में रचाई शादी
अरुणा उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो उम्र को सिर्फ एक नंबर मानती हैं। अभिनेत्री ने करियर में शानदार काम करने के बाद और 40 साल की उम्र को पार करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था। उन्होंने निर्देशक कुक्कू कोहली से शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद उन्होंने मां ना बनने का फैसला लिया। दरअसल, वह नहीं चाहती थीं कि उनके बच्चे और उनके बीच जेनरेशन गैप की समस्या हो।