जब इस फिल्म ने गोविंदा को बना दिया कॉमेडियन से एक्शन हीरो , आज 28 साल बाद भी हिट हैं ये 2 गाने : देखे Photos

25 मार्च 1994 को गोविंदा की फिल्म खुद्दार रिलीज हुई थी। गोविंदा के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक गिनी जाने वाली फिल्म ‘खुद्दार’ उनके जीवन में अहम फिल्मों में से एक है। खुद्दार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

Khuddar Box Office Collection | Day Wise | Worldwide - Sacnilk

आज गोविंदा की खुद्दार फिल्म के रिलीज को 28 साल पूरे हो गए हैं। गोविंदा का करियर भी अब ढलान पर है। बीते कई सालों से गोविंदा लगातार फिल्मों में नजर आ रहे हैं। फिल्म के 2 गाने, ‘तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है’, ‘तुम मानो या ना मानो’ खूब सुपरहिट रहे थे।

Karisma Kapoor, Govinda shocked over new jodi, that is more 'dumdaar' than theirs, accept defeat: Video | People News | Zee News

आपको बता दे की महज 1.95 करोड़ रुपयों से बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 8.44 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी। 90 के दशक में कॉमेडी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले गोविंदा ने एक्शन फिल्म की थी।  ये एक्शन फिल्म गोविंदा के करियर में भी अहम साबित हुई थी। इस फिल्म में गोविंदा की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

Watch Khuddar - Disney+ Hotstar

बता दे की गोविंदा के करियर के पीक पर आई ये फिल्म गोविंदा की आखिरी फिल्म साबित हो सकती थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान गोविंदा मौत के मुंह से वापस आए थे। दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान गोविंदा का एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें गोविंदा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गोविंदा के सिर पर गंभीर चोटें आईं थीं। बता दे की हालांकि भगवान की कृपा से गोविंदा सकुशल बच गए और देर रात सेट पर पहुंचकर अपना सीन पूरा किया।

The 24 Times - #Khuddar, 1994. Follow us @the24times 💗💗💗 #DidYouKnow Govinda narrowly escaped death on 5 January 1994 while traveling to a studio for the shooting of Khuddar. The actor's car

इस फिल्म के रिलीज के बाद ही गोविंदा के डायलॉग्स सुपरहिट रहे। साल 1994 में गोविंदा की 4 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से खुद्दार फिल्म सबसे ज्यादा सफल रही।

इस फिल्म के हिट गाने ‘बेबी बेबी बेबी’ के बोल बदलवाए गए थे। दरअसल फिल्म जब सेंसर बोर्ड में पास होने के लिए गई तो फिल्म के गाने सेक्सी सेक्सी सेक्सी के बोल बदलकर बेबी बेबी बेबी कराए गए। इस गाने को लेकर उस दौर में भी काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा बनी रही थी।

At the age of 49 Karisma Kapoor actor Govinda had to marry his wife Sunita again - 49 की उम्र में करिश्मा कपूर के एक्टर को दोबारा अपनी ही पत्नी से जानिए

बता दे की गोविंदा के एक्सीडेंट के बाद भी उनकी काफी सराहना की गई थी। दरअसल गोविंदा के एक्सीडेंट के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी, लेकिन गोविंदा ने इस सलाह को नजर अंदाज किया और सेट पर लौटकर अपना सीन पूरा किया।

गोविंदा के बारे में 25 रोचक जानकारियां

आपको बता दें कि गोविंदा ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें से कई फिल्में सुपरहिट रहीं हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *