दिवाली 2022 पर रिलीज़ होने जा रही है, अभिजीत देशपांडे की फिल्म ‘हर हर महादेव’

फिल्म ‘हर हर महादेव’ : 

मराठी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता अभिजीत देशपांडे वर्तमान में अपने आगामी ऐतिहासिक महाकाव्य ‘हर हर महादेव’ के प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। बता दें कि निर्माताओं ने फिल्म का पहला टीजर जारी कर दिया है। इस वीडियो में राजनेता राज ठाकरे की आवाज सुनाई दे रही है। यह फिल्म न केवल मराठी में बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज होगी। 

दिवाली पर होगी रिलीज़ 

फिल्म का टीजर जारी करते हुए मेकर्स ने यह भी जानकारी दी है कि मराठी फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी। हालांकि, कलाकारों, टीम या शूटिंग शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी की घोषणा नहीं की गई।

400 से ज्यादा टेक्नीशियन ने काम किया 

फिल्म के बारे में बात करते हुए ‘ज़ी स्टूडियो’ के मराठी फिल्म्स के बिजनेस हेड मंगेश कुलकर्णी कहते हैं, “फिल्म की खासियत इसकी वीएफएक्स टीम है। हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके कई टेक्नीशियन ने इस फिल्म पर काम किया है । जिसमें 400 से ज्यादा टेक्नीशियन शामिल हैं।” यह फिल्म उस सुबह की कहानी पेश करेगी जो 350 साल के बाद आई थी। इसमें कई लड़ाइयों के बाद मराठा साम्राज्य के गठन का ऐतिहास बताया जाएगा। यह फिल्म स्वराज्य की सुनहरी कहानी लेकर आएगी, जो मराठी लोगों के दिल में बसती है।

इसलिए अन्य भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी फिल्म 

उन्होंने आगे कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज का काम इतना महान और सम्मानजनक है , कि इसे केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं किया जा सकता है। पूरी दुनिया उनके युद्ध शिल्प और महान क्षमताओं के बारे में बात करती है। आज हम अन्य भाषाओं के साहित्य और कहानियों से प्रभावित हैं। इसलिए हमें लगता है कि हमारे गौरवपूर्ण और प्रभावशाली इतिहास को समान भावना के साथ दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने ‘हर हर महादेव’ को पांच भाषाओं में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *