आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म से चार नए चेहरों को लॉन्च किया था , शाहरुख़ खान ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन की थी फिल्म
फिल्म ‘मोहब्बतें’ :
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बाद आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म ‘मोहब्बतें’ साल 2000 में रिलीज की गई थी। फिल्म की रिलीज को 22 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अपने किरदारों, गानों और डायलॉग्स को लेकर फिल्म आज भी फैंस के बीच चर्चा में रहती है। तो आज हम आपको फिल्म से जुडी कुछ दिलचस्प बात बताएँगे ।
चार नए चेहरों ने बॉलीवुड डेब्यू किया था
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म से एक साथ चार नए चेहरों ने बॉलीवुड में डेब्यू लिया था- उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, प्रीति झंगियानी और किम शर्मा। जबकि जुगल हंसराज और जिमी शेरगिल को फिर से लॉन्च किया गया था।
अमिताभ बच्चन के डूबते करियर को बचाया था इस फिल्म ने
देखा जाए तो इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के करियर को भी नई दिशा दी थी। 90 के दशक के अंतिम समय में बिग बी कर्ज में डूबे थे और उनके पास कोई फिल्में नहीं थी। ऐसे में उन्होंने एक दिन यश चोपड़ा से मुलाकात की और काम की मांग की। जिसके बाद यश चोपड़ा ने उन्हें अपने बेटे आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म में यह रोल ऑफर किया। मोहब्बतें को अमिताभ बच्चन के करियर की दूसरी इनिंग्स मानी जाती है। वहीं शाहरुख खान ने इस फिल्म को बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही साइन कर ली थी। शाहरुख ने इससे पहले आदित्य की पहली फिल्म ‘डीडीएलजे’ की थी और दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी।