अपनी मां की कॉपी है ये अभिनेत्री , क्या तस्वीर देखकर बता सकते है इन हसीनाओ के नाम
अभिनेत्री तब्बू :
सेलिब्रिटीज की थ्रोबैक तस्वीरों को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखा जाता है। अगर खास मौका हो तो जाहिर है सितारों की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती हैं। अब एक ऐसी ही अभिनेत्री की तस्वीर सामने आई है जिनके अभिनय का लोहा हर कोई मानता है। ये अभिनेत्री कोई और नहीं तब्बू हैं।
फिल्म ‘बाजार’ से डेब्यू किया था
तब्बू की बहन फरहा नाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बचपन की तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों बहनें नजर आ रही हैं। तब्बू हूबहू अपनी मां की तरह नजर आती हैं। बचपन की एक अन्य तस्वीर में तब्बू की मां दोनों बेटियों को गोद में लिए हुए हैं। 1980 में फिल्म ‘बाजार’ से डेब्यू करने वालीं तब्बू ने अपने करियर में तरह-तरह के किरदार निभाए और पॉपुलर हो गईं। फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से तब्बू का रुझान बचपन से ही फिल्मों की तरफ था। यही वजह थी कि काफी कम उम्र में ही उन्होंने फिल्मों में एंट्री ले ली थी।
14 साल की उम्र में एक दुष्कर्म पीड़िता का किरदार निभाया
देव आनंद ने फिल्म ‘हम नौजवान’ (1985) में तब्बू को मौका दिया। उस वक्त तब्बू महज 14 साल की थीं और इतनी छोटी-सी उम्र में उन्होंने फिल्म में एक दुष्कर्म पीड़िता का किरदार निभाया। इस किरदार में तब्बू ने दर्शकों को अंदर तक झकझोर दिया। इसके बाद तो फिर उन्होंने ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।