90’s की इस एक्ट्रेस के पति ने ही खुद को और बेटी को गोली मार परिवार को खत्म कर दिया , बेटा है बॉलीवुड का जाना माना चेहरा

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सईदा खान : 

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सईदा खान ने 24 अक्टूबर 1949 को कलकत्ता में एक मुस्लिम परिवार में जन्म लिया था । सईदा बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और बाद में उनकी फिल्मों में एंट्री हो भी गई। साल 1961 में सईदा खान फिल्म ‘कांच की गुड़िया’ में नजर आईं और इसी फिल्म से ब्रेक मिला था मनोज कुमार को। फिल्मों में उनकी शुरुआत बहुत अच्छी रही और उन्होंने मनोज कुमार व किशोर कुमार जैसे एक्टर्स के साथ काम किया लेकिन बाद में उन्हें बड़ी फिल्में नहीं मिलीं जिसके चलते वो बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम करने लगीं।

इस मशहूर डायरेक्टर से की शादी

सईदा खान ने लव मैरिज की मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ब्रज सदाना से। उन्होंने चोरी मेरा काम, ये रात फिर ना आएंगी और विक्टोरिया नंबर 203 जैसी फिल्में बनाईं थीं। सईदा और ब्रज के दो बच्चे थे, एक बेटी नम्रता और बेटा कमल सदाना।

बेटे के जन्मदिन पर हुआ था ये कांड 

कमल सदाना के 20वें जन्मदिन यानी 21 अक्टूबर 1990 के दिन उनके घर में एक बेहद खरनाक हादशा हुआ था । कमल ने इस हादसे के बारे में बताया था, ‘मेरे जन्मदिन वाली सुबह मम्मी- पापा का झगड़ा हुआ था। शाम तक पापा ने रोज से ज्यादा शराब पी ली थी। मैं अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए चला गया और आधी रात के बाद मैं दोस्तों के साथ बंगले पर वापस आया और सब मेरे कमरे में चले गए। इसके बाद हमें शूटिंग की आवाज आई और हम सब दोस्त भागते हुए नीचे आए।’

पति ने खुद को गोली मार ली थी 

कमल ने बताया, ‘पिता ने उनकी मां को गोली मार दी थी। तभी उनकी बहन मां को बचाने आई तो पिता ने उसे भी गोली मार दी। मुझे देखकर पिता ने मुझ पर भी गोली चला दी लेकिन वो मेरे गले को छूकर निकल गई और मैं बेहोश हो गया। इसके बाद जब मुझे होश आया तो मेरे दोस्तों ने बताया कि तुम्हारी मां और बहन अब इस दुनिया में नहीं हैं। मैंने सोचा कि पता नहीं पापा का क्या हाल होगा और जब हम घर वापस आए तो देखा कि वो भी खून में लथपथ पड़े थे, उन्होंने खुद को भी गोली मार ली थी ‘

इन फिल्मो में बेटे ने किया काम 

इसके बाद कमल ने अपना जन्मदिन मनाना छोड़ दिया लेकिन समय के साथ चीजें बदलती रहीं। इस हादसे के करीब 11 साल बाद 2001 में उन्होंने शादी कर ली। मालूम हो कि कमल फिल्म ‘बेखुदी, रंग, फौज, बाली उम्र को सलाम, रॉक डांसर, अंगारा, मोहब्बत और जंग, काली टोपी लाल रुमाल, कर्कश और विक्टोरिया नंबर 203 जैसी फिल्मों में काम किया। 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *