बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने माँ रोल को निभाया बखूबी , इन फिल्मों से बदल दी माँ की परिभाषा
एक वक्त था जब बॉलीवुड फिल्मों में घरेलू भारतीय मां को दिखाया जाता था, जो अपने बच्चों और परिवार के लिए अपने सपनों को तोड़ देती थी। मगर आधुनिक समय में पर्दे पर दिखाई जाने वाली मां को अपनी आवाज और सोच होती है,, जो खुलकर अपने विचरो को रखती हैं। माँ ना सिर्फ बच्चों को डांटती हैं बल्कि उनसे दोस्ती, प्यार करने की कोशिश करती हैं ,जिसे उनके बच्चों कभी कोई समय्सा हो तो वो अपनी माँ को बता दे जिसे बच्चे गलत राह पर जाने से बच जाते है । मदर्स डे के अवसर पर आइए जानते हैं उन बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही मदर्स पर जिन्होंने मामृत्व को एक अलग पहचान दी है।
1 विद्या बालन- पा
एक वक्त था जब बॉलीवुड ही नहीं, समाज भी बड़े पैमाने पर बिना शादी के बच्चे का अपनाने से डरता था , साथ उसका जीना भी मुसकिअल भरा हो जाता था , लेकिन अब बहुत कुछ बदल गया है । फिल्म में विद्या ने बड़े गर्व से अपने मामृत्व को निभाया है। अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘पा’ में विद्या बालन ने एक सिंगल मदर की भूमिका निभाई थी , जो बिना शादी के बच्चे को जन्म देती है।
2 श्रीदेवी- इंग्लिश विंग्लिश
साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में श्रीदेवी ने शशि का किरदार निभाया था , जो बेहद ही अच्छा था । फिल्म एक्ट्रेस एक मध्यमवर्गीय महिला भूमिका में नजर आती है , जो अंग्रेजी ना आने की वजह से मजाक का पात्र बनी रहती है । लेकिन बाद में अपनी इच्छाशक्ति के दम पर वह अंग्रेजी बोलने वाले बोलना सिख लेती है और अपनी इस कमी को पूरा करती है । भारतीय सिनेमा में मां का ऐसा किरदार शायद ही दिखाया गया हो जो अपने आप में शानदार हो ।
3 करीना कपूर- वी आर फैमिली
अभिनेत्री करीना कपूर ने इस फिल्म में एक सौतेली मां का किरदार निभाया है , जो चौकाने वाला था । हालांकि, पारंपरिक हिंदी सिनेमा के विपरीत फिल्म में एक्ट्रेस सौतेली मां की एक अलग परिभाषा दी, जो अपने सौलेते बच्चे को भी सगी मां की तरह भी प्यार करती है और उनका पूरा साथ देती है ।
4 जया बच्चन- कल हो ना हो
इस फिल्म में जया बच्चन ने एक सिंगल मॉम की भूमिका निभाई थी , जो अकेले विदेश में अपने बच्चों का पालन पोषण करती है साथ में अपने बच्चों को अच्छे संस्कारो के साथ बड़ा करती है । अपने इस किरदार से उन्होंने यह बताया कि एक मां कितनी मजबूत और आत्मनिर्भर हो सकती हैं, चाहये फिर वो कितनी भी परेशानी में क्यों न हो , और वह एक मां का फर्ज निभाते हुए अपने पति के नाजायज बच्चे भी पाल सकती है।
5 करीना कपूर- गुड न्यूज
दीप्ति बत्रा नामक एक सफल पत्रकार के किरदार में नजर आईं करीना कपूर ने फिल्म गुड न्यूज में मां की एक अलग छवि को दिखाया है । है। भारतीय सिनेमा में कुछ ऐसी माएं भी दिखाई गई हैं जो अपने करियर की राह में बच्चों को बाधा समझती हैं। लेकिन इस फिल्म में इस सोच के विपरित करीना कपूर अपने सफल करियर के बीच मातृत्व को अपनाना चाहती हैं।
इन सब से ये पता चलता है की दोस्तों माँ कैसी भी हो आखिर वो माँ होती है । माँ ही दुनिया वो को शख्स है जो किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मान सकती है ।